वाराणसी।मंडलीय टीम एवं संरक्षा विभाग द्वारा एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के साथ मऊ कोचिंग डिपो यार्ड में फुल स्केल मॉकड्रील का संयुक्त अभ्यास किया गया।इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा)रोशन लाल यादव,जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार,पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय,डिप्टी कमाण्डेन्ट एनडीआरएफ प्रेम कुमार पासवान ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन)अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडलसिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) रामदयाल,मुख्य कोचिंग डिपो अधिकारी(मऊ) मनीष वर्मा, सहायक मंडल इंजीनियर (मऊ) आनन्द यादव,सहायक विद्युत इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव, सहायक संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक पीएस रावत एवं मंडल चिकित्सालय के मंडल चिकित्सक के रूप में डा पुनीत राव समेत एन.डी.आर.एफ. की 11वीं बटालियन के निरीक्षक सामान्य इंद्रदेव कुमार,आरक्षी सामान्य विशाल यादव, धोरेन्द्र प्रताप, अनिल कुमार पाल एवं संरक्षा विभाग अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत और बचाव का अहम योगदान दिया। नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 05251 छपरा–लखनऊ रेल मेला स्पेशल का पांचवा कोच (सं 00053AC 2nd NE) भटनी –औड़िहार रेल खण्ड के मध्य मऊ यार्ड में कोचिंग डिपो के निकट लाइन सं 13 पर इंदारा साइड चार चक्के से डिरेल हो गयी है। कोच में आग लग गयी है, जिसमें 05 यात्रियों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना प्रसारित की गई। घटना की सूचना मिलते ही एआरटी व एआएमईसम्बन्धित अधिकारी एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी समेत पर्यवेक्षक घटना स्थल पर पहुँच गये। इसके साथ ही एनडीआरएफ फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन, लोकल पुलिस भी घटना स्थल पर आये। भारतीय रेल के दुर्घटना मैनुअल के गाईडलाइन्स के अनुसार सभी ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया यह माक ड्रिल पूर्णरूप से सफल रहा।इस क्रम में दुर्घटना की प्लाटिंग की गई ,प्राथमिक सूचना का प्रसारण एवं सायरन बजाकर जनसंचार किया गया,मेन लाइन ब्लॉक होने के कारण गाडियों के मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन ओरिजनेशन की सूचना दी गयी।हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया।अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) रोशन लाल यादव ने बताया की आज माक ड्रील में 05 घायल यात्रियों में गंभीर रूप से घायल 04 यात्रियों को अस्पताल भेजा गया तथा 01 सामान्य घायल को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया । उन्होंने रेलवे एवं एन डी आर एफ टीम के राहत और बचाव कार्यों की सराहना करते हुए कहा सभी की कार्य प्रणाली रेल सेवा के प्रति सतर्कता एवं जागरुकता को प्रदर्शित करता है।
मंगलवार, 7 नवंबर 2023
Home
/
जनपद
/
वाराणसी / संरक्षा विभाग व एनडीआरएफ टीम द्वारा फुल स्केल मॉकड्रील का किया गया संयुक्त अभ्यास
वाराणसी / संरक्षा विभाग व एनडीआरएफ टीम द्वारा फुल स्केल मॉकड्रील का किया गया संयुक्त अभ्यास
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments