Breaking

सोमवार, 6 नवंबर 2023

रविवार को खीरी जनपद पहुंचे प्रभारी मंत्री, सरकारी योजनाओं की प्रगति की की समीक्षा, आयुष्मान मेले का लिया जायजा

लखीमपुर खीरी 05 नवंबर। रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले, उप्र के मंत्री आशीष पटेल अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे, जहां डीएम-एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी, विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, अपना दल के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, डीएफओ संजय विश्वाल, सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह, एएसपी नेपाल सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अफसर सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं सहित अच्छे कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित होकर काम करें। जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जरूरतमंदों तक पहुंचाएं। जल जीवन मिशन के समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से पांच-पांच परियोजना की सूची लेकर पीडब्ल्यूडी से गुणवत्ता की अनिवार्य रूप से जांच कराए। निराश्रित गोवंश की समीक्षा के दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में 108 गौ आश्रय स्ल संचालित है। 14 पाइपलाइन में है जो निकट भविष्य में संचालित होगी। आश्रय स्थल बनवाने में विधायकों का महती सहयोग रहा है। 

प्रभारी मंत्री के पूछने पर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जिले में 138 डेंगू, 279 मलेरिया एवं 38 जेई/एईएस के कन्फर्म केस है। मलेरिया की टीम सहित ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ, शहरी क्षेत्र में ईओ में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा। स्थिति नियंत्रण में है। आयुष्मान कार्ड की गहन समीक्षा करते हुए अब तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति जानी। आज उचित दर दुकानों पर प्रशासन के प्रयासों के चलते 09 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएं गए। निर्देश दिए की जनवरी तक 5.40 पात्र गृहस्थियों वाले लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर इस लक्ष्य को पूरा करें। मंत्री ने कहा कि अमृत वाटिका के पौधों का रखरखाव के विशेष प्रबंध किया जाए। वहीं पूर्व में डीएम के मार्गदर्शन में सीडीओ एवं डीपीआरओ के नेतृत्व में तैयार की योजना विषयक पत्रिका पर प्रशंसा जाहिर की।

डीएम ने प्रभारी मंत्री के समक्ष निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के ब्लॉक डी के ध्वस्तीकरण, सीटी स्कैन सेल की शिफ्टिंग में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ खंड द्वारा क्रियान्वित परियोजनाओं पर प्रशंसा की। डीएम ने गन्ना मूल्य भुगतान की प्रगति बताइ। जिला इलेक्ट्रिक बोर्ड की बैठक समय से ना होने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियंता (विद्युत) लखीमपुर से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। सुझाव दिया कि छोटे बकायेदारों की अपेक्षा बड़े बकायेदारों से वसूली पर फोकस करें।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि 461 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों की प्रॉपर जांच करते हुए सुनिश्चित कराया जाए कि अपात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ का कदापि न मिले। लाभार्थियों को लाभ देने के साथ-साथ संतुष्टि पर विशेष ध्यान दें। प्रभारी मंत्री ने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। निर्देश दिए कि बीओसी के अंतर्गत संचालित योजनाएं पात्रता एवं मिलने वाले लाभ की बुकलेट बनाकर जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिए। मंत्री के पूछने पर डीपीआरओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 121 के सापेक्ष 115 वित्तीय वर्ष 2023 24 में 538 के सापेक्ष 28 आरआरसी सेंटर पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष प्रगति पर है।

प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सीएम अभ्युदय योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, निपुण भारत अभियान, धान खरीद, मनरेगा, सहित केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत और गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने मौजूद जनप्रतिनिधियों से योजनाओं पर उनका फीडबैक भी जाना।

बैठक के अंत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रभारी मंत्री के प्रति आभार व्यापित करते हुए कहा कि आज की बैठक में जो दिशा निर्देश, मार्गदर्शन दिए गए उनका पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।


सीएचसी फरधान पहुंचे प्रभारी मंत्री, आयुष्मान मेले का लिया जायजा

लखीमपुर खीरी 05 नवंबर। आयुष्मान भव: अभियान के तहत रविवार को जिले की सभी सीएचसी पर आयुष्मान मेला कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे बड़ी संख्या ने आमजन ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। गोला से वापसी के समय प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में आयोजित आयुष्मान मेला का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, अधीक्षक सीएचसी ने मेले के संबंध में जरूरी जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की आयुष्मान योजना की वजह से ही देश में गरीबी के अंतिम पायदान तक निशुल्क उपचार पहुंचा है। जिसमें हर तबके का व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवा एवं खून की जांच कराई गई। मेले में टीकाकरण एवं फिजिशियन, मानसिक रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आदि विभिन्न चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया।

आयुष्मान मेले में मौजूद जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम यथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिभा दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोशनी फिजिशियन डॉक्टर पी के शुक्ला, ईएनटी डॉ मनोज शर्मा, डॉ शिखर बाजपेई से मेले में उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री के पूछने पर एमओआईसी ने बताया कि आज इस मेले में 315 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments