Breaking

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

रेप पीड़िता को समझौता कर लेने की मिल रही धमकी शिकायत के बाद पूरामुफ्ती पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही.

प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना में इन दोनों दलालों और माफियाओं का जमावड़ा लगा रहता है जिसके चलते फरियादियों को न्याय मिल पाना दुर्लभ हो गया है, थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली सर्मिला देवी परिवर्तित नाम की महिला में थाना में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ घर मे घुसकर जबरदस्ती बलात्कार किया था जिसकी शिकायत पर वह जेल भी गया था, अब जमानत पर छूट कर आने के बाद वह पीड़िता के घर वालों को धमकियां दे रहा है की बलात्कार के केस में हलफनामा लगाकर सुलह समझौता कर लो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला के पति ने स्थानीय थाना पूरामुफ्ती में किया है वहीं आरोप है कि पूरामुफ्ती पुलिस दोनों पक्ष को बुलाकर सुलह समझौता कराना चाहती है अभी तक उसका मामला दर्ज नहीं किया गया है पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments