गोरखपुर के कुसम्ही स्थित मैरेज लॉन पर बुलडोजर चलने के बाद भूमाफिया दीनानाथ ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह जेल चला गया लेकिन पुलिस को उसके सरेंडर की भनक नहीं लग पाई थी।पुलिस प्रशासन का बुलडोजर दीनानाथ के कुसम्ही स्थित आशीर्वाद मैरेज लान पर जिस दिन गरजा उसके अगले ही दिन उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उसके गिरोह का सरगना भू-माफिया कमलेश यादव पहले से ही जेल में है। चौरीचौरा तहसील व एम्स थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रापुर के कुसम्ही बाजार निवासी दीनानाथ के खिलाफ भू-माफिया की कार्रवाई के बाद एम्स पुलिस ने धोखाधड़ी से सम्बंधित मुकदमों की लंबी फेहरिस्त के मद्देनजर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। एम्स थानेदार मदन मोहन मिश्रा ने दीनानाथ की सम्पतियों का डाटा एकत्र किया था। वह भू-माफिया कमलेश यादव गैंग का सक्रिय सदस्य है।कमलेश और दीनानाथ के अरबों की सम्पत्तियों को पुलिस प्रशासन ने जब्त किया था। दीनानाथ को धोखाधड़ी के मामले में एम्स पुलिस ने जेल भेजा था। वह जमानत पर बाहर आया था। जैसे ही एम्स पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की वह भूमिगत हो गया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। लेकिन दीनानाथ पकड़ से बाहर रहा।
मंगलवार, 28 नवंबर 2023
गोरखपुर / पुलिस को नहीं लगी भनक, कोर्ट में सरेंडर कर जेल में दाखिल हो गया भूमाफिया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments