Breaking

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

प्रयागराज / एक्यूप्रेशर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान के रजत जयंती वर्ष में वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ

प्रयागराज। एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान का 25वाँ राष्ट्रीय एवं प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन प्रयागराज में माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय झूँसी, (छतनाग) में आज से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन लोक सभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला जी ने ऑनलाइन माध्यम से तथा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित माननीय सांसद श्रीमती केशरी देवी ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में विशेष अतिथि के रुप में माननीय विधायक श्री प्रवीण पेटल तथा माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्री ए.के. दिवेदी मुख्य समन्वयक तथा निदेशक ने मस्तिष्क के रोग अवसाद, चिड़चिड़ापन, एकांकीपन, स्पाइन के रोग तथा वर्तमान में फैले हुए संक्रामक रोग डेंगू तथा चिकनगुनिया की समस्याओं एवं उनके प्रतिप्रभाव का समाधान एक्यूप्रेशर में बताया। संस्थान के अध्यक्ष श्री जे.पी. अग्रवाल ने संस्थान में रहे शोध के विषय में बताया कि हमें जो प्रत्यक्ष दिखायी देता है वह परोक्ष में कुछ और होता है. वर्तमान में चिकनगुनिया तथा डेंगू जैसे रोग के ठीक होने के बाद भी प्रतिप्रभाव रहता है जिसके मूल में पाचन तंत्र की समस्यायें होती हैं जो प्रत्यक्ष रुप में नजर अंदाज कर दिये जाते हैं। विधायक प्रवीण पटेल ने एक्यूप्रेशर के महत्व पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान में जनहित में इस विधा को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बताया। श्रीमती केशरी देवी सासंद फूलपुर ने सम्मेलन को सम्मोधित करते हुए बताया कि संसद में उपचार शिविर लगते रहते हैं जिसमें एक्यूप्रेशर संस्थान को भी अवसर दिया जाता है. संसद में भी एक्यूप्रेशर का उपचार लेना लोग अधिक पसंद करते हैं। अत: एक्यूप्रेशर उपचार संसद में आगे भी चलता रहना नि:संदेह इस विधा की उपलब्धि है। सांसद ने इस अवसर पर अपना उपचार भी कराया।
दितीय सत्र में 28 शोध पत्र पढ़े गये। दिल्ली से आये हुये डॉ. वी.एम. कोहली ने Leaky gut-Leaky brain part -2 विषय पर अपना शोध पत्र पढ़ा। कोटा से आये श्री एन.के. गुप्ता ने एक व दो बिन्दु पर उपचार विषय पर, श्रीमती अलका कटेचा ने आपरेशन के बाद होने वाली अस्थि सम्बन्धी रोगों का एक्यूप्रेशर द्वारा उपचार, श्रीमती चंचल अग्रवाल कोलकाता ने मेग्नेट का शरीर पर प्रभाव दवा के रुप में जैसा, मास्टर लक्ष्य खन्ना लखनऊ ने मानवता पर एक्यूप्रेशर का जीवंत प्रभाव विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त देश-विदेश से आये हुए 24 विशेषज्ञों ने भी विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
संस्थान के प्रोफेसर राम कुमार शर्मा ने सभी ऑनलाइन/ऑफलाइन उपस्थित प्रशिक्षुओं तथा विशेषज्ञों को संकल्पदान कराया। धन्यवाद् ज्ञापन महाविद्यालय के प्रचार्य श्री ए.पी. सिंह द्वारा किया गया। संचालन श्री ए.के. दिवेदी एवं अनिल सिंह ने किया।इस अवसर में सर्वश्री एस.एस. सराफ, एम.के. मिड्डा, ए.के. शुक्ला, एम.बी. त्रिपाठी, ए.के. देवड़ा, मुरारी लाल अग्रवाल, मनमोहन कूल, कु. पारुल अग्रवाल, विशाल जायसवाल, आलोक कमलिया, प्रभात वर्मा, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव, राजेश शर्मा श्रीमती सीमा सेठ, श्रीमती अंशु अग्रवाल, सूरत से आये श्री अनिल सिंह, बंगलौर से आयी श्रीमती अर्चना त्रिवेदी सहित देश विदेश से आये हुए तथा ऑनलाइन लगभग 1200 प्रशिक्षु/विशेषज्ञ/शोधार्थी जुड़े रहे।ज्ञात हो कि यह सम्मेलन 27 नवम्बर तक चलता रहेगा। कल दिनांक 24 नवम्बर, 2023 को सम्मेलन के कार्यक्रम में प्रात: दस बजे मण्डलायुक्त प्रयागराज श्री विजय विश्वास पंत मुख्य अतिथि रहेंगे तथा प्रशिक्षुओं/पदाधिकारियों को अपना आर्शीवाद प्रदान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments