संतकबीरनगर जिले से हैरान करने वाली खबर है।मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।मालती का शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है।महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव में आज सुबह मालती चौहान का शव उनके ही घर में फंदे से लटकता मिला।मालती चौहान का शव फंदे पर लटके होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।बताया जा रहा है कि मालती चौहान का पति विष्णु चौहान से विवाद चल रहा था।पुलिस ने विष्णु चौहान को हिरासत में ले लिया है पूछताछ कर रही है।वहीं इस घटना से मालती के फैंस को तगड़ा झटका है।उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पोस्टमार्टम हाउस में भी लोगों का तांता लगा हुआ है।बता दें कि मालती चाहौन कम समय में देसी स्टाइल में रील्स और वीडियो बनाकर बहुत मशहूर हुई थीं।मालती अपने पति के साथ यूट्यूब पर एक्टिंग करते हुए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थीं।मालती गरीब परिवार से थीं,लेकिन अपनी मेहनत और लगन से एक मुकाम हासिल कर लिया था।हालांकि पति-पत्नी के बीच कुछ महीने पहले विवाद भी हुआ था।विवाद की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी।दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडियो डाल रहे थे।बाद में उनमें सुलह हो गई थी,लेकिन अब मालती की मौत से उनके चाहने वालों को धक्का लगा है।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
Home
/
जनपद
/
संतकबीरनगर / मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध हालत में मौत,घर में फंदे से लटकता मिला शव
संतकबीरनगर / मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध हालत में मौत,घर में फंदे से लटकता मिला शव
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments