Breaking

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

प्रयागराज / महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

● प्रयागराज के शहर हर साल की भांति इस साल भी महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

आज दिनांक 28-11-2023 को महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम में खेल-कूद सप्ताह का विधिवत शुभारंभ शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं एवं प्रशासनिक अधिकारी अमित सिंह की उपस्थिति में विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू सिंह परिहार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मशाल जलाकर एवं गब्बारो के गुच्छों को आसमान में उड़ाकर किया गया। 

प्रधानाचार्य महोदया ने जीवन में खेल के महत्व को बताते हुए महर्षि जी के कथन "शिक्षा का परम उद्देश्य व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है" को भी दोहराया छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद शिक्षक- संजय सिंह, सुनील प्रजापति, तनु भारतीया चारों हाउस जैसे 1-नारायण हाउस प्रीतम सिंह, अलका वर्मा, चंद्र प्रताप सिंह, दीपांती सक्सेना, शालिनी सक्सेना, शालिनी चतुर्वेदी, सुपर्णा रुद्रा, हंसिका श्रीवास्तव, 2-वशिष्ठ हाउस-आर के निगम, अरविंद श्रीवास्तव, वंदना सिंह, शिखा शर्मा, इती मुखर्जी, नीलम शुक्ला, ममता चौहान 3-पाराशर हाउस- राघवेंद्र त्रिपाठी, शांति यादव, पी के ओझा, मीनू प्रसाद, चंद्रभूषण जायसवाल, कंचन श्रीवास्तव, 4-व्यास हाउस आलोक कुमार मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, जीसी शुक्ला, सारिका ओझा, अंशु सक्सेना, सुनैना केसरवानी, अंजू गुप्ता, मनीष कुशवाहा सुवर्ना रुद्रा एक्टिविटी - विभा मिश्रा, विभा पान्डेय, एवं सभी हाउस के वॉलिंटियर्स ने उत्साह के साथ अपने-अपने हाउस के बच्चों को प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित एवं चयनित किया। 

ध्यान शिक्षिका कंचन तिवारी, लोला त्रिपाठी मंच का संचालन प्रमोद कुमार ओझा, हेम श्रीवास्तव, विभा पांडे तथा मंच सज्जा- अंकिता गुप्ता तथा शालिनी आनंद ने किया राष्ट्रीय गान के पश्चात आज के कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments