Breaking

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का जायजा लेते हुए एडीएम खीरी ने दिए आवश्यक निर्देश

● कलेक्ट्रेट में हुआ जिला आउटरीज प्रोग्राम "निधि आपके द्वार 2.0 कार्यक्रम

● एडीएम ने लिया जायजा, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 28 नवंबर। मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का जिला आउटरीज प्रोग्राम "निधि आपके द्वार 2.0 कार्यक्रम लेखाधिकारी आलोक चंद्र दीक्षित की अगुवाई में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ, जिसमें पेंशन, ईपीएफ निकासी, केवाईसी संशोधन के करीब 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

कार्यक्रम का प्रभारी एडीएम संजय कुमार सिंह ने जायजा लेकर उपस्थित कार्मिकों को निर्देश दिए कि पीएफ सदस्य, पेंशनभोगी और नियोक्ता से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्धता और गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। कहा कि निधि आपके निकट एक विशेष पहल है, जिसके तहत ईपीएफओ के हितधारक शिकायत निवारण के लिए निधि आपके निकट 2.0 के तहत, ईपीएफओ अपने प्रत्येक हितधारक तक पहुंच रहा है, इससे जिले में संगठन की पहुंच और कार्यकुशलता में बढ़ोत्तरी होगी। 

इस कार्यक्रम में लेखाधिकारी आलोक चंद्र दीक्षित की अगुवाई में अनुभाग पर्यवेक्षक रंजन प्रसाद, पटल सहायक ओमेंद्र सिंह ने पीएफ सदस्य, पेंशनभोगी और नियोक्ता को हितधारक जागरूकता से संबंधित जिज्ञासाओं को शांत किया। वही उनके प्रार्थना पत्र को भी प्राप्त किया। बताते चलें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर महीने एक किसी विशेष दिन पर ही देश के सभी जिलों तक पहुंचना है। निधि आपके निकट 2.0 के तहत हर महीने की 27 तारीख को संचालित किया जा रहा। यदि किसी माह की 27 तारीख को अवकाश होता है, तो इसे अगले कार्य दिवस पर आयोजित होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments