Breaking

बुधवार, 29 नवंबर 2023

शंकरगढ़ वन रेंज के पगुवार रानीगंज में बिना परमिशन के काटे गए पांच पेड़ हरे आम के

प्रयागराज। शंकरगढ़ वन रेंज के अंतर्गत रानीगंज पगुवार में वन विभाग के अधिकारियों की सह पर काटें गाए चार पेड़ हरे आम के। गांव के ही कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा पेड़ो की कटान की शिकायत करने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों ने नहीं की पेड़ों की कटान करने वालों पर कार्रवाई।वही ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि शंकरगढ़ वन रेंज के वन दरोगा उदयभान सिंह व अरुण सिंह के द्वारा वन माफियाओं को संरक्षण दे कर प्रतिबंधित पेड़ों की कटान कराने में लगे हुए हैं।इस बारे में वन विभाग के एसडीओ कुंज मोहन वर्मा से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें पेड़ों के कटान की कोई जानकारी नहीं है।अगर शंकरगढ़ वन रेंज के रानीगंज पगुवार में यदि आम के हरे पेड़ काटे गए हैं तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।वही कुछ लोगों के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि शंकरगढ़ वन रेंज के सतपुरा, पगुवार,मौहरियां,बेमरा, बंधवा,जूही,देवरा, सिंहपुर सहित कई अन्य गांवों में लगातार हरा आम, महुआ,सीसम,सागौन व जमुना के हरे पेड़ों की कटान जोरों पर हों रहीं हैं। 
जबकि अगर कुछ विभागीय लोगों की मानें तो शंकरगढ़ वन रेंज के रेंजर के ड्राइवर शनी के द्वारा भी वन माफियाओं से साठ-गांठ कर के हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान कराने में भी संलिप्त हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments