Breaking

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

धार्मिक / बड़े हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आगाज

प्रयागराज: कार्तिक माह में हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर संगम स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। दूर-दूर से भक्त बड़े हनुमान के दर्शन के लिए पहुंचे। गणेश स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों को देखा। हर साल बड़े हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पांच दिवसीय कार्यक्रम हो रहा है। मंगलवार सुबह बड़े हनुमान मंदिर में श्री गणपति अथर्वशीर्ष हवन शुरू हुआ। इससे पहले गणेश स्थापना हुई। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज और दक्षिण भारत के 11 ब्राह्मणों सहित 51 पंड़ितों ने हवन कराया। वहीं हवन में 1100 लड्डूओं की भी आहुति दी गई। इसके बाद महाआरती हुई। वहीं संध्याकाल में प्रकार शुद्धि राक्षोघ्न हवन किया गया। सुबह राम तारक मंत्र हवन और शाम को महासुदर्शन हवन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments