Breaking

शनिवार, 25 नवंबर 2023

ABYOGASMSM एवं SYAAT के संयुक्त तत्वावधान में "महाप्रभु जी योगवीर सम्मान" समारोह 27 नवंबर को

● मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' करेंगे योग शिक्षकों को ऊर्जित, बढ़ाएंगे योग प्रेमियों एवं आयोजकों का उत्साह

25 नवम्बर, नई दिल्ली ( दैनिक जनजागरण न्यूज डेस्क)। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 27 नवंबर को महाप्रभु जी योग वीर सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के तिलक नगर ब्लॉक 8 स्थित योगेश्वर देवीदयाल महामंदिर में आयोजित हो रहे इस विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' रहेंगे। यह जानकारी अ.भा.यो.शि.म. फाउंडेशन के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने एक विज्ञप्ति में दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष योगगुरु श्री त्रिवेदी ने बताया कि योगा विकास एवं योग शिक्षकों के अधिकारों के लिए सतत प्रयासरत अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ योगा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे एवं महासंघ के प्रयासों को संबल दे रहे उत्कृष्ट योग शिक्षक एवं योग शिक्षिकाओं प्रति वर्ष योग वीर/ योग वीरांगना सम्मान से विभूषित कर उन्हें उत्साहित व ऊर्जित करता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार महासंघ ने विक्रम संवत 2080 की कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर योगाभ्यास के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही संस्था SYAAT के सक्रिय सहयोग से योग शिक्षक व योग शिक्षिकाओं को सम्मानित करने की योजना बनाई है। तैयारियों को लेकर योगगुरु श्री त्रिवेदी ने बताया कि महाप्रभु जी योगवीर सम्मान समारोह 2023 को भव्यता प्रदान करने के लिए बीते पखवाड़े SYAAT के प्रधान योगाचार्य स्वामी अमित देव के साथ मिलकर व्यापक रणनीति बना ली गयी थी।
 ABYOGASMSM एवं SYAAT के पदाधिकारियों द्वारा एक आवश्यक तैयारी बैठक में तैयार विस्तृत कार्ययोजना के अंतर्गत अलग अलग टीमों को दायित्व दे दिया गया था। जिसे उन टीमो ने अमलीजामा पहनाते हुए तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 9 से 12 pm तक आयोजित होगा, जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर पर कई दर्जन योग शिक्षक एवं योग शिक्षिकाएं सम्मानित होंगे। समारोह में विशिष्ट रूप से  राजऋषि वेदमूर्ति आचार्य पवन दत्त मिश्रा महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता ओ पी बब्बर आदि शिरकत करेंगे। 

SYAAT प्रधान हरियाणा योगाचार्य कार्तिकेय सहित SYAAT,  ABYOGASMSM के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments