Breaking

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

लखीमपुर / एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 30 को राजापुर राजकीय आईटीआई में

लखीमपुर खीरी 29 नवंबर। जिला सेवायोजन कार्यालय / मॉडल कॅरियर सेन्टर राजापुर लखीमपुर खीरी द्वारा शासन के निर्देशानुसार 30 नवंबर को राजकीय आईटीआई, राजापुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र की कई कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में सभी शैक्षिक योग्यता के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों का विवरण सेवायोजन एवं एन०सी०एस० पोर्टल पर उपलब्ध है, आप सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर अपनी योग्यता अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अतः रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने बॉयोडाटा, के साथ राजकीय आई०टी०आई०, राजापुर, ल०खीरी में प्रातः 10 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया निशुल्क रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments