Breaking

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

112 की महिला संविदा कर्मचारियों और रेलवे कुली के धरना प्रदर्शन के बाद अब बारी जल्द होगी आयुष्मान भारत के संविदा कर्मचारियों

प्रयागराज ( एल एन सिंह)। डायल 112 की महिला संविदा कर्मचारियों और रेलवे कुली के धरना प्रदर्शन के बाद अब बारी जल्द होगी आयुष्मान भारत के संविदा कर्मचारियों की जी हां लगातार आयुष्मान भारत में घोटाले पर घोटाला हो रहा है मगर नहीं पड़ रही है किसी की नजर आयुष्मान भारत में पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर संविदा पर तैनात कर्मचारियों का जबरदस्त शोषण उतार सकते हैं सड़कों परl 
वर्तमान समय में संविदा पर तैनात कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके सरकारी विभाग में दिहाड़ी से भी काम रुपए में अपना खून पसीना बहा रहे हैं मगर उसमें भी भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से उनके साथ बड़ा शोषण का काम किया जा रहा है आपको बता दें कि 2 दिन के अंदर उत्तर प्रदेश की इतनी बड़ी सेवा डायल 112 संविदा कर्मी महिलाएं सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है जिनके ऊपर F.I.R तक लिख दी गई है वहीं 24 घंटे के अंदर ही रेलवे कोली भी सड़कों पर आ गए हैं अपना काम छोड़कर अब बारी है आयुष्मान भारत के संविदा कर्मचारियों के साथ जिनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसकी भनक शासन प्रशासन और मीडिया तक नहीं है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अंदर एक महिला आईएएस की दबंगई से पीड़ित और शोषण आयुष्मान भारत के उत्तर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मी खून के आंसू रो रहे हैं, चाहे वह रेलवे हो चाहे वह रोडवेज हो चाहे व अन्य कोई विभाग हो दिहाड़ी पर भी जो मजदूर होते हैं उन्हें भी दिवाली में बोनस और कुछ ना कुछ मिलता है मगर आयुष्मान भारत मोदी सरकार की इतनी बड़ी योजना को उन्नति तक पहुंचने वाले और अपनी दिन-रात खून पसीने की मेहनत से इस योजना को सफल बनाने वाले आयुष्मान भारत के संविदा कर्मियों की पिछले 5 साल में ₹1 की तक नहीं बढ़ी,
 हैरत की बात यह है कि उन्हें दिवाली का बोनस और किसी भी प्रकार का कोई भी अन्य लाभ तक नहीं मिला.सूत्र बताते हैं कि संघ ने बात की तो दबंग लेडी IAS ने F.I.R लिखकर लात मार के नौकरी से बाहर निकलने तक की धमकी दी है ऐसे में उत्तर प्रदेश के आयुष्मान भारत के संविदा कर्मी दहशत में है की जाए तो जाए कहां, जल्द ही और बड़े खुलiसे 
 इसको लेकर किए जाएंगेl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments