Breaking

बुधवार, 4 अक्तूबर 2023

अमेठी / गांवों की माटी से भरे अमृत कलशों का ब्लाक में हुआ जोरदार स्वागत

अमेठी जनपद अन्तर्गत, विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायतों की माटी से भरे अमृत कलशों का, खंड विकास अधिकारी कार्यालय भेटुआ में जोरदार स्वागत हुआ|भेटुआ विकास खंड की कुल सैंतालीस ग्राम पंचायतों से, चौरानवे कलशों में भरे गांवों की माटी को, मंगलवार को ग्राम प्रधानों द्वारा खंड विकास अधिकारी भेटुआ विनय कुमार वर्मा के सुपुर्द किया गया|
इसके पूर्व ग्राम प्रधानों ने अपनी - अपनी ग्राम पंचायतों की माटी से भरे अमृत कलशों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर अमृत कलश शोभा यात्रा भी निकाली|दोपहर के करीब भेटुआ की हर ग्राम पंचायत से अमृत कलशों को लेकर ब्लाक पहुंच रहे ग्राम प्रधानों का ब्लाक गेट पर ब्लाक प्रमुख आकर्ष शुक्ला तथा बीडीओ विनय कुमार वर्मा सहित ब्लाक कर्मचारियों ने स्वागत किया |स्वागतोपरांत भेटुआ के गांवों की मिट्टी से भरे चौरानवे अमृत कलशों में से थोड़ी - थोडी़ मिट्टी निकाल खंड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख आकर्ष शुक्ला सहित ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो कलशों को जिले में भेजने के लिए तैयार किया तथा बची माटी को ब्लाक परिसर में मौजूद अमृत वाटिका में समाहित कर दिया गया|इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भेटुआ के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ भाजपा , विश्व हिन्दू परिषद के नेता तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद रहे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments