Breaking

बुधवार, 4 अक्तूबर 2023

न्यूज क्लिक जिस पर स्पेशल सेल ने की छापेमारी ! चीन से कनेक्शन के बाद ऐसे चर्चा में आया था नाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में 35 स्थानों पर छापेमारी की है। जिसमें सात पत्रकारों के घर और समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े स्थान शामिल हैं। स्पेशल सेल ने समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के खिलाफ सख्त गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक ताजा मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला चीन से फंड हासिल करने के दावे से जुड़ा है। सूत्रों ने कहा कि फंड अवैध रूप से प्राप्त किया गया था और अधिकारियों को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे।न्यूज़ क्लिक एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। ED के छापों के चलते पहले भी यह पोर्टल चर्चा में रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो साल पहले ED ने बताया था कि न्यूजक्लिक को विदेशों से लगभग 38 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल हुई है।मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने न्यूज़क्लिक पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए न्यूज़ क्लिक मीडिया संस्थान का ज़िक्र किया था और कहा था कि यह संस्थान चीन से फंडिंग हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा था कि NYT रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूज़क्लिक को विदेशी फंडिंग से 38 करोड़ हासिल हुए हैं और यह पैसा कुछ पत्रकारों में बांट दिया गया है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट में न्यूज़क्लिक का नाम लिया है और आरोप लगाया है कि यह उस वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा था जिसे अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम की ओर से लगातार फंडिंग हासिल हुई है। नेविल रॉय सिंघम कथित तौर पर चीनी सरकार से जुड़ा हुआ है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट बताया कि नई दिल्ली में कॉर्पोरेट फाइलिंग से पता चलता है कि नेविल रॉय सिंघम के नेटवर्क ने एक समाचार साइट न्यूज़क्लिक को फंड दिया था। पोर्टल ने इसके एवज में अपनी कवरेज को चीनी सरकार के मुद्दों से जोड़ा था।जुलाई 2021 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में न्यूज़क्लिक के कार्यालय और उसके संपादकों के आवासों पर छापेमारी की थी। एक बयान में समाचार पोर्टल ने कहा था, 'अगर ईडी और सरकार सच्चे हैं और कानून का पालन करते हैं तो कोई गलत काम नहीं पाया जाएगा, न्यूज़क्लिक के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।'इसके बाद सितंबर में न्यूज़क्लिक सहित दो समाचार पोर्टलों के ऑफिस पर इनकम टेक्स सर्वे किया गया था। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सर्वे कथित कर चोरी से संबंधित थे। न्यूज़लॉन्ड्री और न्यूज़क्लिक दो संस्थानों में यह सर्वे हुए थे।अभी तक इस मामले में दिल्ली पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न्यूज़क्लिक के लेखक उर्मिलेश के वकील गौरव यादव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय पहुंचे हैं। मीडिया से बात करते हुए गौरव यादव ने कहा, 'उर्मिलेश की पत्नी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है।' न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय लाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments