प्रतापगढ़। पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष,निडर व निर्भीक होकर पत्रकारिता करते हुए एवं पत्रकारों के ऊपर झूठे केस का प्रखरता से विरोध करने वाले जनपद प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डा.आर.आर.पाण्डेय को फूलों की माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड साँगीपुर के मुरैनी ग्राम प्रधान नीरज सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों की मौजूदगी में एक स्वास्थ्य शिविर में बोलते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले के कद्दावर पत्रकार डा.आरआर पाण्डेय को साथियों समेत सम्मानित करने में मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है। क्योंकि इन्होंने कभी भी पत्रकारिता के सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया और न ही प्रीत पत्रकारिता की। इन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों को हमेशा जीवंत रखा।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रामकृपाल पासी, माता प्रसाद गुप्ता, मोतीलाल भाष्कर,संदीप पाण्डेय समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments