Breaking

शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

प्रयागराज / अंतरराष्ट्रीय अपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर अग्नि सुरक्षा जागरुक्ता मॉक ड्रिल

प्रयागराज।  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण प्रयागराज एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वधान में  डिजास्टर रिस्क रिडक्शन डे के अवसर पर अग्नि सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम  बमरौली स्थित एयरपोर्ट परिसर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में आग लगने की सूचना इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर को दी गई। प्रभारी इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर द्वारा अग्निकाण्ड की सूचना मुख्य अग्निशमन अधिकारी को उनके कन्ट्रोल रूम को दी गई। प्रभारी इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर द्वारा अग्निकाण्ड की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी के कन्ट्रोल रूम में एम्बुलेन्स तथा अन्य जीवन रक्षक उपलब्ध कराई गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं उनके टीम अग्निशमन यंत्र के साथ प्रयागराज एयरपोर्ट  परिसर में आग बुझाने की कार्यवाही कर सफलता पूर्वक अग्नि पर काबू पाने का भव्य प्रदर्शन किया गया।एसडीआरएफ द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण प्रयागराज के प्रशासनिक भवन में फंसे हुए लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेन्स की टीम द्वारा प्रभावित व्यक्तियो को एम्बुलेन्स द्वारा चिकित्सालय में पहुचाने का कार्य किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा अग्निकाण्ड से सुरक्षा एवं बचाव हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी विभाग द्वारा सीपीआर के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा   प्राथमिक चिकित्सा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। एयरपोर्ट निदेशक आर आर पाण्डे,एयर पोर्ट चीफ सिक्योरिटी आफिसर विजय कु मिश्रा डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा, सहा वरिष्ठ उपनियंत्रक राकेश कुमार तिवारी, चीफ वार्डेन अनिल कुमार, सीएमओ कार्यालय से प्रभारी आपदा डॉ संजय बरनवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव पांडे के निर्देशन में सफल काल्पनिक प्रर्दशन हुआ। इस दौरान महेंद्र सक्सेना, रौनक गुप्ता रवि शंकर द्विवेदी, आशीष बाजपेई,श्रीकृष्ण तिवारी,मो० याकूब, मारकंडे राय ,रामजी पांडेय,रजनी सिंह पूनम गुप्ता दुगेश मनी त्रिपाठी सुरेन्दर यादव सहित कर्नलगंज, सिविल लाइंस, चौक, लुकर गंज, नैनी प्रखंड के सिविल डिफेंस वार्डेन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments