Breaking

शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

बेंगलुरू में देर रात आयकर विभाग की छापेमारी, 23 गत्तों में मिले 42 करोड़ रुपये

 बेंगलुरू में देर रात आयकर विभाग के अधिकारियों ने आयकर चोरी के आरोप में कुछ ठेकेदारों के यहां छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, इस छापेमारी में आयकर अधिकारियों ने करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। यह छापेमारी ठेकेदार आर अंबिकापति के आवास के पीछे एक अपार्टमेंट में की गई, जहां से बिस्तर के नीचे भारी मात्रा में नकदी मिली है। सूत्रों का कहना है कि 500 रुपये के बंडल वाले 23 गत्ते मिले हैं। इनसे कुल 42 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। बता दें, अंबिकापति उन ठेकेदारों में से एक हैं, जिन पर 40% कमीशन चार्ज करने का आरोप है और वह अखंड श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार भी हैं। सूत्रों का कहना है कि फ्लैट में ठेकेदारों के एक ग्रुप द्वारा पैसा जमा किया जा रहा था। इस रकम को चुनाव के लिए हैदराबाद ले जाने की योजना थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments