Breaking

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

एम.आर. शेरवानी इंटर कॉलेजसलाहपुर के प्रबंधक सादिक हुसैन सिद्दीकी की पत्नी के निधन पर शोक

प्रयागराज। प्रयागराज में.आर. शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर प्रयागराज के प्रबंधक जनाब सादिक हुसैन सिद्दीकी की धर्मपत्नी व समाजसेवी शकीला सिद्दीकी का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की सूचना मिलते ही  एम.आर. शेरवानी इंटर कॉलेज का पूरा स्टाफ शोक की लहर में व्याप्त हो गया।श्रीमती सिद्दीकी के निधन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारियों तथा शुभचिंतकों ने उनके राजापुर स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब उप प्रधानाचार्य राशिद महमूद,प्रवक्ता एहतेशाम आलम सिद्दीकी, अहमद कमाल, वीरेंद्र कुमार पांडे, परवेज अहमद,मोहम्मद आसिफ,नाजिया सुल्तान, रागिनी दुबे, मोहम्मद साबिर, खालिद यासीन ,शमून अहमद,अहमद साउथ, जागेश्वर प्रसाद, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद अमीन खान, मोहम्मद शाहिद, सरवर अली, मोहम्मद वजी, मोइनुद्दीन,मोहम्मद मेराज अंसारी,आलोक यादव, राजीव प्रताप सिंह व अन्य कर्मचारी एवं छात्रों ने  शोक प्रकट किया है।और श्रीमती शकीला सिद्दीकी के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का शोक रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments