Breaking

शनिवार, 7 अक्तूबर 2023

राजस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के पुरोधा पत्रकार श्रधेय विशन सिंह शेखावत की पुण्यतिथि ...

● राजस्थान के  प्रेरणादायक वरिष्ठ पत्रकार, राज्य में शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के पुरोधा श्री विशन सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धा सुमन

राजस्थान के   दूरदराज गांवो,  शहरों में   अपने वाजिब हकों के लिए तरसते  लाखों शिक्षकों, कर्मचारियों को  राज्य में पहली बार संगठित कर, उन्हें राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ,  शिक्षक संघ जैसे संगठनों के जरिए संघर्ष का पाठ पढाने वाले,  जिनके समर्पित व ईमानदार नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक  कर्मचारी आंदोलनों के जरिए राज्य के लाखों कर्मचारियों को उनके वाजिब हक मिले, राज्य के  सुदूर इलाकों में  बड़ी संख्या में बसे गावों,  ढाणियों मैं सर्दी, गर्मी, बरसात या किसी सुख सुविधा की तनिक भी आशा को दरकिनार कर,  अभावग्रस्त दीन दुखी ग्रामीणो के कष्टदायक जीवन को अपने साधारण और सरल व्यक्तित्व के साथ,   विशिष्ट पत्रकारिता के बल पर  राज्य के आम जनमानस के सामने, राजस्थान पत्रिका में प्रतिदिन प्रकाशित होने वाले  लोकप्रिय स्तंभ "आओ गांव चले" के माध्यम से  पेश कर  जन-जन का   आत्मिक सम्मान पाने वाले श्री विशन सिंह जी शेखावत कि आज पुण्यतिथि है , 
  लोकप्रियता की पराकाष्ठा पर पहुंचकर भी अति साधारण प्रेरणादायक  समर्पित जीवन जीने वाले लोगों के लिए ही गुरु नानक देव ने  लिखा है    , "नानक नन्हा हो रहो, जैसे नन्ही धूप"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments