प्रयागराज। लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी जन कल्याण की भावना से डांडिया नाइट का आयोजन किया गया क्लब के सदस्यों द्वारा डांडिया नृत्य किया गया और इसमें प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसकी जज सोनिया बमबानी और जज वंदना दुबे रही! अध्यक्ष ज्योति सेठ ने क्लब के कार्यों की जानकारी देते हुए भविष्य में होने वाले सेवा कार्य के बारे में बताया ।सेक्रेटरी निष्निष्ठा अग्रवाल नेआय वयय का विवरण दिया। कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता स्वागत किया!,कार्यक्रम की चेयरपर्सन रीता बीर,अनीता अग्रवाल सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें प्रथम आने के लिए प्रेरित किया ! क्लब के मीडिया प्रभारी लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें महिलाओं का डांस प्रतियोगिता और कपल डांस का आयोजन किया गया,जिसमें विजेता को डांडिया क्वीन,बेस्ट डांडिया कपिल,एवं अन्य श्रेणियां में 15 पुरस्कार , अवार्ड रखा गया है ! देर तक विजेताओं की घोषणा नहीं हो पाई क्योंकि उनके बीच कठिन प्रतिस्पर्धा रही! पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड रखा गया पुरुषों के लिए धोती कुर्ता महिलाओं के लिए गुजराती लहंगा की पोशाक निर्धारित की गई है! कार्यक्रम में इंद्र मध्यान राजीव सेठ कमलेश यादव अनूप सिंह प्रदीप वीर मुस्कान अग्रवाल अजय अवस्थी पीयूष जायसवाल पीयूष अग्रवाल अमरिंदर सिंह रागिनी चंदेल आदि सदस्य उपस्थित रहे!
शनिवार, 28 अक्तूबर 2023
लायंस क्लब प्रयागराज ने किया डांडिया नाइट का आयोजन
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments