उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित मॉल के गौशाला में जाकर सफाई अभियान में भाग लिया। डिप्टी सीएम ने गोबर साफ किया। तो वहीं दूसरी तरफ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता महा अभियान के तहत बालू अड्डा क्षेत्र में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। प्रभारी मंत्री बालू अड्डा क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर सफाई की।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध है। गंदगी से तमाम प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। सफाई के माध्यम से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी इत्यादि वेक्टर जनित बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक सहभागिता का कार्य है इसके लिए सभी को एकजुट होकर सहभागिता करना चाहिए। आज देश भर में स्वच्छता के लिए आयोजित एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के तहत हर कोने से गंदगी को हटाने के साथ लोगों के झिझक को दूर करना एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का कार्यक्रम है। जिससे लोग अपना घर अपना दरवाजा स्वयं साफ कर साफ सुथरा रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments