Breaking

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

पुण्यतिथी समारोह के भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने आज दादा गुरु महंत दिग्विजय नाथ को दिया श्रद्धांजलि

गोरखपुर। अपने दादा गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरु महंत अवेद्यनाथ के पुण्यतिथि समारोह के अंतर्गत आयोजित श्रद्धांजलि सभा सहित विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद अपने आवास में प्रवेश से पहले वह अपने आदिगुरु गुरु गोरक्षनाथ के मंदिर में गए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की। इसी क्रम में वह अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए और पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।परंपरागत पूजा के बाद अपने आवास में उन्होंने पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लेने देशभर से आए साधु-संतों का अभिनंदन किया और उनका कुशलक्षेम पूछा। यह क्रम देर रात तक चलता रहा। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ सभागार में सुबह 10:30 बजे हुआ। मुख्यमंत्री ने इस सभा की अध्यक्षता की। साधु-संतों की मौजूदगी श्रद्धांजलि सभा को भव्यता प्रदान कर रही थी। सोमवार को सीएम टाउनहाल गांधी प्रतिमा और शास्त्री चौक पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर महापुरुषों को नमन किया। इसके बाद वह गांधी आश्रम के लिए प्रस्थान कर गए।
पुण्यतिथि समारोह के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी के अंतिम दो दिन श्रद्धांजलि सभा को समर्पित हुआ। इस क्रम में सोमवार को महंत दिग्विजयनाथ को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने के लिए देश भर के संत-महंत गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए हैं। मंगलवार को महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के बाद सात दिवसीय पुण्यतिथि समारोह का समापन होगा। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments