Breaking

शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

खीरी जिले की कृषक समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने बैठक आहूत कर किया रात्रि प्रवास

YouTube यह लाइन टच कर वीडियो न्यूज देखें

माधव भवन लखीमपुर में संपन्न हुए उक्त कार्यक्रम में कलमबद्ध हुई किसान समस्याओं पर चला मंथन, शीघ्र ही सीएम को देंगे ज्ञापन


लखीमपुर। खीरी जिले की किसान समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यालय माधव भवन लखीमपुर पर एकत्र हुए भारतीय किसान संघ खीरी ने एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर रात्रि प्रवास किया। किसान संघ के पदाधिकारियों को अवध प्रान्त के प्रांतीय उपाध्यक्ष अवधेश शुक्ला का पाथेय प्राप्त हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकिसं जिलाध्यक्ष एड रमेश मिश्रा ने की तथा सफल संचालन जिला मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने किया। 


माँ शारदे, भारत माता की स्तुति के साथ शुरू हुई महत्वपूर्ण बैठक में जिले के विभिन्न ब्लॉक से आये भाकिसं के पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों के किसानों की समस्याएं बिंदुवार बतायी जिन्हें प्रान्त एवं जिला इकाई के शीर्ष पदाधिकारियों ने कलमबद्ध करते हुए अतिशीघ्र जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री से निस्तारण कराए जाने का आश्वासन भी दिया। किसान संघ पदाधिकारियों ने कहा शीघ्र ही सीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। बैठक में गन्ना किसान समस्या, धान खरीद में हो रही धांधली, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सबको,  आदि बिंदु प्रभावी रहे। संगठन के आत्मक विस्तार के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई। शीघ्र ही सदस्यता कार्यक्रम चलाने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान कृष्ण मोहन वर्मा को जिला सदस्यता प्रमुख एवं उपेंद्र पांडे को सह जिला संस्था प्रमुख घोषित किया गया तथा प्रत्येक खंड से संस्था प्रमुख एवं शासन व्यवस्था प्रमुख की सूची मांगी गई। 

रात्रि प्रवास के विभिन्न सत्रो की बैठकों में प्रमुख रूप से उपेंद्र पांडे जिला उपाध्यक्ष, अविनाश दीक्षित जिला शिक्षा मंत्री, शिव प्रकाश ओझा पालिया संयोजक, आसाराम ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान संघ लखीमपुर, पं वेद प्रकाश जिला कार्यकारी सदस्य, भाई लालजी जिला कार्यकारी सदस्य, मोहन वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मुरलीधर, जयप्रकाश गौ सेवा प्रमुख, चंद्र प्रकाश विकासखंड धौरहरा संयोजक, दिलीप,  लोकेश, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित कई चितंक व विचारक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

1 टिप्पणी:

Post Comments