Breaking

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2023

गोरखपुर / हनी ज्वेलर्स पर छापा 40 लाख नकद 650 किलो चांदी-18 किलो सोना भी हुआ बरामद

गोरखपुर। हिन्दी बाजार में सराफा कारोबारी सुमित कुमार उर्फ चंदू के प्रतिष्ठान हनी ज्वेलर्स पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पूरे दिन सोने-चांदी की खरीद के रिकॉर्ड खंगाले। सूत्रों के मुताबिक, जांच में 40 लाख रुपये नकद, 650 किलो चांदी और 18 किलो सोने के आभूषण मिले हैं। इसके अलावा पिछले वर्ष की खरीद-बिक्री का रिकाॅर्ड भी कंप्यूटर से मिला है।
आयकर विभाग की टीम, चंदू के बड़े भाई की फर्म गायत्री ज्वेलर्स पर भी गई थी लेकिन दुकान बंद होने के चलते बाहर से फोटो खींच कर लौट आई। देर रात तक आभूषणों की तौल व गणना का काम चलता रहा।
आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह करीब सवा सात बजे हिंदी बाजार के हनी ज्वेलर्स पर छापा मारा था। मंगलवार की पूरी रात चांदी की तौल की गई। इस दौरान आयकर विभाग की टीम के सामने गणनाकार ने आभूषणों की गणना की और उसका मूल्य निर्धारण किया। बुधवार को सोने के आभूषणों की माप-तौल की गई। देर शाम तक यह प्रक्रिया चलती रही।सूत्रों की मानें तो प्रतिष्ठान से सोने की अपेक्षा चांदी भारी मात्रा में मिली है। इसलिए पहले चांदी का ही तौल कर रिकाॅर्ड तैयार किया जा रहा। इसके अलावा कच्चे पर्चे का एक बंडल भी मिला है। यह पर्चा सोने की खरीद का है। इसका रिकॉर्ड टीम खंगालने में जुटी है। कंप्यूटर और लैपटॉप भी टीम को दुकान पर ही मिला है। इसके रिकाॅर्ड की जांच होगी।सूत्रों के मुताबिक, खरीद व बिक्री के मिलान में गड़बड़ी पाई गई है। उधर, हनी ज्वेलर्स के मालिक के बड़े भाई की फर्म गायत्री ज्वेलर्स पर छापे की सूचना आई। लेकिन दुकान बंद होने के चलते टीम कार्रवाई नहीं कर सकी।चांदी के थोक से शुरू किया था व्यापार हनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुमित कुमार उर्फ चंदू ने गोरखपुर में तीन साल पहले चांदी का थोक व्यापार शुरू किया था। करीब एक साल तक थोक दुकान से आसपास के जिलों के दुकानदारों को फुटकर चांदी बेचता था। एक साल के बाद उसने सोने के थोक व्यापार का काम शुरू किया। इसी के बाद उसने नेपाल के अलावा बिहार के बड़े ग्राहकों को फर्म से जोड़ लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments