कौशाम्बी के चायल से 2012 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे लगभग 57 वर्षीय सी ए आसिफ जाफरी का लम्बी बिमारी के बाद चेन्नई के एक हास्पिटल में निधन हो गया।आसिफ जाफरी का जन्म 1966मे हुआ था।वह 2017 में बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हो गए थे।सपा महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार आसिफ जाफरी किडनी रोग से ग्रसित थे वह कई सालों से बिमारी से जूझ रहे थे।उनका पार्थिव शरीर चेन्नई से रवाना हो चुका है जो लगभग सांय 6:30 बजे तक उनके करैली स्थित आवास तक पहुंचने की सम्भावना है।वह अपने पीछे पत्नी व एक बेटा सालिम जाफरी व एक बेटी समरीन जाफरी को रोता बिलखता छोड़ कर इस दुनिया ए फानी से कूच कर गए।उनको उनके पैत्रिक गांव महंगाव कौशाम्बी में कल दिनांक 4 सितमंबर सोमवार को बाद नमाज़ ज़ोहर लगभग दिन में 1से 2 बजे तक सुपुर्द-ए-खाक किया जायगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दुख जताया वहीं समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन महासचिव रवीन्द्र यादव रवि , पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद , पूर्व विधायक अंसार अहमद, पूर्व एम एल सी मानसिंह यादव , पूर्व एम एल सी बासूदेव यादव ,प्रदेव सचिव नरेंद्र सिंह ,मोईन हबीबी , इसरार अन्जुम ,ओ पी पाल , हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,दूधनाथ पटेल ,दान बहादुर मधुर ,ओ पी यादव , अभिमन्यु पटेल , मोहम्मद अज़हर ,हाजी ओवैस हसन ,महबूब उस्मानी ,औनो मोहम्मद ,शाहिद प्रधान , सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि ने उनके आवास पहुंच कर शोक व्यक्त किया।अस्करी ने बताया की रविवार को शहर उत्तरी विधान सभा के पदाधिकारियों की घोषणा ज़िला कार्यालय पर प्रस्तावित थी जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / चायल से पूर्व विधायक आसिफ जाफरी CA का निधन, सपा महानगर के सभी कार्यक्रम निरस्त
कौशांबी / चायल से पूर्व विधायक आसिफ जाफरी CA का निधन, सपा महानगर के सभी कार्यक्रम निरस्त

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments