प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के स्थानांतरण होने के पश्चात कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उनको भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस अवसर पर उन्होंने जनपद प्रयागराज के जिलाधिकारी के पद के रूप में किए गए कार्यों का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जनपद प्रयागराज का कार्यकाल उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। प्रयागराज के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिला है, जो कि आगे बहुत ही लाभप्रद होगा। उन्होंने यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य के साथ पारिवारिक व अन्य दायित्वों को भी बेहतर ढंग से सामंजस्य बनाकर निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनके साथ बिताये गये अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए कहा गया कि आपके मार्गदर्शन एवं मार्ग निर्देशन में कार्य करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला, जो कि उनके आगे के सेवाकाल में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। विदाई समारोह में जिलाधिकारी को मोमेण्टों भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति जे पी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सिटी मजिस्टेªट सत्यप्रिय सिंह सहित कलेक्टेªट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन उप्र मिनिस्ट्रीयल कलेक्टेªट कर्मचारी संघ द्वारा किया गया तथा संचालन महेन्द्र पाण्डेय ने किया।
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
प्रयागराज जिलाधिकारी को दी गयी भावपूर्ण विदाई

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments