● बदहाल क़ानून व्यवस्था,टूटी सड़कों शुद्ध पेयजल स्वास्थ्य आदि समस्याओं पर सपा महानगर कमेटी ने ज़िलाधिकारी को राज्यपाल को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज। शहर की पुरानी बस्तियों में टूटी सड़कों, शुद्ध पेयज़ल की किल्लत,बिजली के लो बोल्टेज, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली, नगरीय सीमा में शामिल नये इलाकों में अभी तक शहरी सुविधाओं की उपलब्धता न होने जैसे तमाम समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अगुवाई में आज सपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, मा मुलायम सिंह यादव अमर रहें, अखिलेश यादव जिंदाबाद, के नारे लगाते हुए भाजपा सरकार को जमकर कोसा।
महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विगत 9 अगस्त से लगातार शहर की तीनों विधानसभाओं में जन पंचायतें आयोजित की गईं।लोंगो में भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर काफ़ी आक्रोश है। जनता सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कराये गए जन हित के कार्यों को आज भी याद कर रहें हैं। जनता से जुडी समस्याओं को इस ज्ञापन के माध्यम से सौंपा जा रहा है। जिसके शीघ्र निस्तारण न होने पर समाजवादी पार्टी के लोग आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
ज्ञापन को महानगर महासचिव रविंद्र यादव रवि एडवोकेट ने पढ़कर सुनाया और शीघ्र समस्याओं के निदान की मांग के साथ बड़े आन्दोलन की चेतावनी भी दी।
महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित इस ज्ञापन में जिन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किये जाने की मांग की गई है उनमें प्रमुख रूप से पुराने शहरी इलाके में सड़कों की खस्ताहाली, जगह जगह बने बड़े बड़े गड्ढे,शुद्ध पेयज़ल की किल्लत, बिजली के जर्ज़र तार एवं खम्भे, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली, यातायात हेतु महानगरी बस सेवा के न चलने,बढ़े हुए गृह कर, जलकर को घटाने, बिजली दरों को घटाने सहित शहर पश्चिमी के बेगम बाजार की आर ओ बी को चालू करने, इसी विधानसभा में जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई दुरुस्त करने, शहर दक्षिणी क्षेत्र के नैनी में वर्षों से बंद कई कारखानों को चालू कराने, उत्तरी विधानसभा के कई मोहल्लो में होने वाले जलभराव की समस्याओं सहित जन हित के तमाम मुद्दे शामिल हैं।
ज्ञापन को अपर जिलाधिकारी मदन कुमार ने स्वीकार करते हुए समस्यायों के शीघ्र निस्तारण का वादा किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि ,एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह, वजीर खां, बब्बन दुबे,हरि ओम साहू,अमरनाथ सिंह मौर्य,पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, संदीप यादव,राजेश गुप्ता,महबूब उस्मानी, इसरार अंजुम,मोईन हबीबी ,श्रीमती मंजू यादव, इन्दु यादव, सविता कैंथवास, दान बहादुर मधुर, सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,सचिन श्रीवास्तव, दिलीप यादव,लल्लन सिंह पटेल, ओ पी पाल,मो गौस, मो० अजहर, ओ पी यादव,पंकज साहू ,वीरू पासी,हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, आशीष पाल,अजय यादव ,अंकित पटेल ,सौरभ यादव ,नन्हे मंसूरी ,सै०मो०हामिद ,मो०
हसीब ,सुधीर निषाद ,राजेश सोनकर ,नौशाद सिद्दीकी ,बिट्टू भारतीय ,ताहिर उमर ,फ़ैज़ अन्जुम ,बब्लू भारतीय आदि मौजूद रहें।
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएं