● तक्षशिला गुरुकुल में संपन्न हुई नैतिक शिक्षा की कार्यशाला
● अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा लखीमपुर प्रकल्प ने छात्रों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
29 सितंबर, लखीमपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप (IKMG), लखीमपुर प्रकल्प की प्रतिनिधि राखी चोपड़ा एवं उनके सहयोगी सदस्यों के साथ तक्षशिला गुरुकुल में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
तक्षशिला परियोजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड० राहुल तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में तक्षशिला परियोजना से जुड़े हुए सदस्यों ने गुरुकुल के छात्रों से साथ संवाद स्थापित किया एवं उन्हें नैतिक मूल्यों के विषय में अवगत कराया। इसके साथ ही सभी ने गुरुकुल के छात्रों को उपहार वितरित किए एवं उनके साथ सहभोज भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल परिवार के साथ IKMG संस्था के सदस्यों सहित तक्षशिला परियोजना के कुलपति आचार्य श्रीवृत्त एवं तक्षशिला परियोजना की मातृसंस्था हिंगलाज मानव सेवा संस्थान के चेयरपर्सन डॉ० अशोक कुमार समेत स्थानीय सहयोगी भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि हिंगलाज मानव सेवा संस्थान की तक्षशिला परियोजना के अंर्तगत संचालित किए जाने वाले उपरोक्त गुरुकुल में समाज के सभी वर्गों के योग्य छात्रों को निःशुल्क आधुनिक आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा गुरुकुल छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की पूर्व-तैयारी करवाता है एवं उनकी आत्मिक एवं आध्यात्मिक चेतना के उन्नयन व विकास के लिए योग एवं वैदिक शिक्षा पर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रम एवं सत्र भी संचालित करता है। हिंगलाज मानव सेवा संस्थान के द्वारा संचालित की जा रही इस तक्षशिला परियोजना के अंतर्गत 5 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक की आयु के बालक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बालक जिनके माता अथवा पिता अथवा दोनों नहीं हैं अथवा जो आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों से संबंध रखते हैं, तक्षशिला गुरुकुल उन्हें अपने यहां प्राथमिकता से प्रवेश प्रदान करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments