Breaking

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन


गाजियाबाद। गत दिवस क्रॉसिंग रिपब्लिक के स्काईटेक फेज 2 सोसाइटी में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का बहुत हीं अच्छा कार्यक्रम रखा गया जिसमे सोसाइटी के हर उम्र के लोग शामिल हुए।
यथार्थ हॉस्पिटल के सौजन्य से एक मुफ्त हेल्थ कैंप लगाया गया जिसमे फ्री टेस्ट के अलावा सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डा. अमित बाथला ने चेस्ट पेन और उसके बचाव पे लोगो को काफी अहम जानकारी दी।

सोसाइटी ए.ओ.ए. अध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया की  इस अवसर पर सोसाइटी में एक सीनियर सिटीजन क्लब का भी उद्घाटन किया गया है जिसमे बैठने के अलावा एक छोटी पुस्तकालय, इंडोर गेम्स आदि की सुविधा रहेगी। 

नोएडा की बहुचर्चित सामाजिक संस्था नवरतन फाउंडेशन की तरफ से सोसाइटी को जरूरत के समय युज करने के लिए एक व्हील चेयर दिया गया। अनुरंजन श्रीवास्तव जो नवरतन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष भी है उन्होंने संस्था के ओर से सोसाइटी को  ये व्हील चेयर देते हुए बोला की इससे आपात काल में हर रेजिडेंट इसे इस्तेमाल कर सकता है और इसे काफी सहूलियत मिलेगा
इस मौके पे एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे सोसाइटी के सभी बुजुर्गो ने बढ़ चढ़ के भाग लिया और सबने सुंदर सुंदर प्रस्तुतिया भी दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।

सीनियर सिटीजन क्लब की तरफ से सोसाइटी के आंटी और अंकल ने सबों को आशीर्वाद और धन्यवाद किया।
आयोजक टीम में मुख्य रूप से मधुलिका श्रीवास्तव, मीतू लाभ, अन्नू चौहान, नीतू रावत, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वा पाठक, अभिषेक कौशिक,देवेश चतुर्वेदी और प्रशांत सिंघल सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments