Breaking

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

ग्रेटर नोएडा / उस्मानपुर गांव में संपन्न हुई किसान एकता संघ बैठक

दनकौर ÷शुक्रवार दिनांक 29 सितम्बर को किसान एकता संघ की बैठक दनकौर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले उस्मानपुर गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता शरीफ खान व संचालन अरविंद सेक्रेटरी ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार किया जिसमें छोटे खान को जिला सचिव,दास मौहम्मद को ग्राम अध्यक्ष तथा खान मौहम्मद,हाजी मसल,नजरू अली,गुलफाम,श्यान मौहम्मद,नवी मौहम्मद,उमर मौहम्मद आदि को ग्राम कमेटी में संगठन में जोडा गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,श्रीकृष्ण बैसला,वनीश प्रधान,उमेद एडवोकेट  पप्पे नागर, सुभाष भाटी,ओमबीर समसपुर, डाँक्टर जाफर खान,अमित नागर,नीरज कसाना,करन सिंह, परवेज खान,मेहरबान अली,प्रमोद नागर,अशोक नागर,सेलक भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments