Breaking

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

बाढ़ प्रभावित टापू पर पहुंचकर स्वास्थ्य प्रहरियों ने आधा दर्जन गांवों में बांटी सेहत की नेमत

स्टीमर व नांव की मदद से बाढ़ प्रभावित टापू पर पहुंची स्वास्थ्य टीम, 6 गांव के लोगों को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं

लखीमपुर खीरी। चारों ओर बाढ़ से घिरे एक टापू पर स्वास्थ विभाग की टीम कई किलोमीटर पैदल चलकर और नदी को पार कर पहुंची। यहां पर करीब छह गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई और 395 मरीज देखे गए। स्वास्थ्य टीम के यहां पहुंचने पर लोगों में खासी खुशी देखने को मिली।

सीएचसी खमरिया के अधीक्षक डॉ पंकज कुमार द्वारा बताया गया कि सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर उन्हें ऐसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम भेजने के निर्देश दिए गए थे, जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पा रही थीं। इसके तमाम कारण थे नदियों में पानी का अधिक होना, लंबा रास्ता पैदल चलकर पार करना और ट्रांसपोर्ट की कमी होना, परंतु ऐसे बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए उनके द्वारा दो टीमें बनाई गई। जिसमें डॉ संदीप गुप्ता, डॉ प्रीति वर्मा सहित फार्मासिस्ट शिव प्रकाश द्विवेदी, लैब टेक्नीशियन आरके शुक्ला सहित एनएमएस रामानंद चौहान ऑप्टोमेट्रिस्ट रमेश चंद्र, एलटी अखिलेश कुमार सहित पांच ट्रेनिंग फार्मासिस्ट शामिल किए गए। इन्हें दो टीमों में बांटा गया और उसके बाद स्टीमर व नांव की मदद से यह उस टापू के लिए रवाना हुए जहां पर करीब नौ छह बाढ़ प्रभावित थे। दोनों ही टीमों को नदी पार करने के बाद करीब 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। उसके बाद यह टीम इस टापू पर पहुंची। जहां गांव चकदहा, गौड़ी, बहेलियन पुरवा, बल्ला पुरवा, माझा सुमाली, साधुआपुर,  ठकुरनपुरवा में कैंप लगाया गया। टीम द्वारा आवश्यक जांच की गई। दवाओं का वितरण किया गया, कुल 395 मरीज को इस कैंप से लाभ मिला। 38 लोगों का ब्लड टेस्ट किया गया। 366 ओआरएस के पैकेट का वितरण किया गया। वहीं 732 क्लोरीन टैबलेट का भी वितरण किया गया। 

टीम द्वारा चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर कार्य किए जाने को लेकर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा अधीक्षक डॉ पंकज कुमार सहित टीम के सभी सदस्यों की सराहना की गई और आगे भी ऐसी चुनौती पूर्ण कार्य को करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को ऐसे प्रभावित क्षेत्रों तक निडर होकर पहुंचने को लेकर प्रेरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments