Breaking

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

लखीमपुर / जीआईसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यावरण को लेकर आयोजित की गईं प्रतियोगिताएं


● प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सीएमओ और डीआईओएस ने किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में आज टुगेदर फॉर क्लीन एयर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।

एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीडी सेल द्वारा टुगेदर फॉर क्लीन एयर थीम पर एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को उपरोक्त विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जागरूक किया जाना है। इसे लेकर पहले चरण में राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार मिश्रा और विद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में तुषार कश्यप कक्षा 12 बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं गौरव शुक्ला 11 ए द्वितीय पुरस्कार और सफीकुल उमर 12 सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिंस गुप्ता 12 बी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया शोएब आलम 9 बी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया और कार्तिक मौर्या 9बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में अयान अली 11बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और शोभित 11 सी ने द्वितीय व देवांश अवस्थी 11 ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार पाने वाले सभी बच्चों को सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण कर शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बच्चों को स्वच्छ हवा और स्वच्छ वातावरण सहित साफ सफाई व वर्तमान समय में चल रहे संचारी रोगों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास गंदगी को ना इकट्ठा होने दें, पानी को ना इकट्ठा होने दें, साफ पानी में ही डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनपते हैं। ऐसे में सप्ताह में एक दिन पूरे घर की सफाई करें। फ्रिज कूलर और छत पर रखे गमले, टायर और अन्य सामान जिनमें भी पानी भर सकता है, उनकी सफाई करें, तभी हम संचारी रोगों से लड़ाई को जीत सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ राकेश गुप्ता, विजय वर्मा, देवनंदन श्रीवास्तव सहित राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments