फूलपुर। बार काउंसिल आंफ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश के अनुसार हापुड़ कचहरी में अधिवक्ताओं पर हुए प्राण घातक हमले व लाठी चार्ज के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन भी तहसील के समस्त अधिवक्ताओं संग कार्य बहिष्कार चक्का जाम आदि पर उतर आया है। व्यवस्था में लगे फूलपुर थाने के सिपाही व दरोगा वकीलों के हंगामा को देख हट लिए। हालांकि जब तक अधिवक्ता हटे नहीं तब तक रोड जाम रही। अचरज की बात तो यह रही कि पुलिस को तहसील आना रहता है और अधिवक्ता थाने भी जाते हैं। यदि इस पर कोई बात नहीं बनती तो क्या होगा। कानून की पैरवी करने वाले तथा कानून के रखवालो की यह दरार कब भरेगी ईश्वर जाने। सोमवार से तहसील के अधिवक्ता पुनः कार्य बहिष्कार पर हैं। तहसील स्तरीय अधिकारी भी भाग खड़े हुए हैं। सोमवार को तहसील के अधिकांश अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता शमीम अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार करते हुए पुलिस की ज्यादतियों के खिलाफ सैकड़ो अधिवक्ता गण रोड पर आ गए और जमकर नारेबाजी की।
सोमवार, 4 सितंबर 2023
फूलपुर / काला कोट बनाम खाकी की लड़ाई अब सड़क पर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments