Breaking

शनिवार, 12 अगस्त 2023

भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन:ट्रैक्टर से पहुंचे चित्रकूट कलेक्ट्रेट, बोले- ......

चित्रकूट में भारतीय किसान यूनियन ने कई सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट पहुंच कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कई मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने बताया कि यह प्रदर्शन प्रदेश के हर जिले में कई सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है लेकिन चित्रकूट के किसानों की अन्ना प्रथा की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर जिला प्रशासन को चेताने आया कि अगर एक हफ्ते के अंदर किसानों की मांगे पूरे नहीं होती तो 20 अगस्त को जिले का पूरा किसान कलेक्ट्रेट में धरना देने के लिए मजबूर हो जाएगा। चित्रकूट जिले का किसान अन्ना प्रथा की समस्या से परेशान हैं। इसके साथ ही प्राकृतिक बारिश ना होने के चलते किसानों ने अपना खाद बीज भी लगा दिया है, लेकिन अन्ना मवेशी उसे भी पूरी तरह बर्बाद कर दिए हैं।CDO मैडम ने भी 1 हफ्ते के अंदर अन्ना मवेशियों को व्यवस्थित करने के बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक की गांव के ग्राम प्रधान और सचिव अन्ना मवेशियों को किसानों का मवेशी बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। इसलिए आज हम जिलाधिकारी से मांग करने आए हैं कि अगर किसी किसान के खेत में अन्ना मवेशी फसल बर्बाद करता है तो वहां के ग्राम प्रधान और सचिव को जिम्मेदार बनाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments