प्रयागराज-बांदा हाइवे के किनारे शंकरगढ़ में मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। मुठभेड़ में गोली लगने से दो चोर घायल हो गए जिनको एसआरएन अस्पताल भर्ती किया गया है। उनके पास चाभी के गुच्छे और पेचकस के साथ ही तमंचे और कारतूस मिले हैं। बता दें की थानाध्यक्ष शंकरगढ़ एन.टी.पी.सी. नहर पुलिया पर प्रभारी निरीक्षक बारा मय फोर्स आपस मे अपराध एवं अपराधियों के विषय मे वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर के ज़रिए सूचना मिली कि कपारी मे हीरा फिलिंग स्टेशन व गांव के ढाबा के बीच प्रयागराज बाँदा हाइवे के किनारे बने बाउन्ड्री बॉल के अन्दर कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं।अधिकारियों को बताया गया की जल्दी की जाये तो उनको पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल थानाध्यक्ष शंकरगढ़ व प्रभारी निरीक्षक बारा की पुलिस टीम बताये स्थान के पास पहुंच गयी। छिपते-छिपाते ग्राम कपारी मे हीरा फिलिंग स्टेशन व बी. के. ढाबा के बीच प्रयागराज बाँदा हाइवे के किनारे बने बाउन्ड्री बॉल के करीब फ़ोर्स ने पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने के उदेश्य से घेरकर दबिश दी। तभी बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचकर भागने के उदेश्य से पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर 2 बम फेंके गये तो पुलिस पार्टी ने बदमाशों को ललकारा। जिसके बाद बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर फायरिंग की गयी, जिसपर पुलिस पार्टी ने बदमाशों पर फायरिंग की गयी तो 2 बादमाश घायल हो गये व तत्परता से घेर-घारकर मौके से और 3 और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अदद तमंचा व 3 अदद खोखा कारतूस बरामद हुये तथा पकड़े गये 3 बदमाशों के कब्जे से अदद लोहे की सरिया, प्लास, पेचकस, चाभी का गुच्छा बरामद हुआ। घायल बदमाशो को तत्काल वास्ते इलाज द्वारा एम्बुलेंस सीएचसी भेजा गया। जहां से उनको एसआरएन अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार, गोली लगने से 2 घायल
प्रयागराज / पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार, गोली लगने से 2 घायल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments