कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने गोली मारकर आत्महत्या कर ली,घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेटी ने परिजनो को सूचना दी,सूचना पर परिजनो ने आनन फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए जहा से उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहा उनकी मौत हो गई,घटना की सूचना पर सीओ सिराथू कोखराज थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।मिली जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के अयाजमउ निवासी बालकृष्ण पांडेय उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र शोभा लाल को पिछले साल लकवा मार गया था,जिसके बाद से वह तनाव में रहते थे,शनिवार की शाम उन्होंने अपने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली, गोली चलने की आवाज से उनकी बेटी पहुंची और शोर मचाया तो पड़ोसी परिवार के लोग भागकर पहुंचे और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए जहा से उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, कोखराज थाना पुलिस मौके और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए,सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जांच की जा रही है,जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्यावाई की जायेगी।
रविवार, 20 अगस्त 2023
कौशांबी / अधेड़ ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments