Breaking

रविवार, 20 अगस्त 2023

महाकुंभ के पहले संगम पर रोप-वे बनकर होगा तैयार, सीएम योगी के सामने जल्द होगा प्रजेंटेशन

प्रयागराज संगम पर बनने वाले रोप वे का प्रजेंटेशन जल्द ही सीएम योगी के सामने होगा। इसके लिए सीएम ने पीडीए के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अधिकारी प्रजेंटेशन की तैयारी में जुट गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दो हफ्ते में यह तैयार हो जाएगा। अरल के त्रिवेणी पुष्प तक 251 करोड़ रुपये से बनने वाले रोप वे को महाकुंभ 2025 के पहले बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए पीडीए को तीन विभागों से एनओसी लेना है। इसमें सेना के अलावा भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) शामिल हैं। तीनों विभागों से जल्द ही एनओसी मिलने की उम्मीद है। एनओसी मिलते ही रोप वे का काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडीए के अधिकारियों से रोप वे निर्माण की सभी जानकारियां साझा करने का भी निर्देश दिया है। दूसरी तरफ महाकुंभ से पहले शहर की कई सड़कों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण होना है। इस बारे में पीडीए के मुख्य अभियंता नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच सड़कों के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण का डीपीआर तैयार हो गया है। जल्द ही कार्य शुरू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments