Breaking

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इवनिंग क्रिश्चियन कालेज में माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रयागराज। नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज भारत सरकार के तत्वावधान में मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के टूकर हाल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय, स्क्वाड्रन लीडर आदित्य शेखर, असिस्टेंट कमांडेंट हिमांशु थापा, प्राचार्य एएस मोजेस, आर्मी के जेसीओ इलो जमोच द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। सर्वप्रथम पंचप्रण विषयों विकसित भारत का निर्माण, विरासत पर गर्व, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, एकता एवं एक जुटता तथा नागरिक कर्तव्य पर युवाओं ने विचार प्रस्तुत किए तथा प्रत्येक विषय के प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एवं एडीएम नजूल प्रदीप यादव ने गोवा युद्ध 1961 में बहादुरी से लड़े ग्राम कंजिया, कौड़िहार के सेवा निवृत्त सूबेदार श्री के एन मिश्र के पराक्रम को वंदन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। वीरों का वंदन कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रयागराज इकाइयों से उपस्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, भारतीय थल सेना, वायु सेना के अधिकारियों, वीर योद्धाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंट हिमांशु थापा तथा अन्य 10 वीरों, भारतीय थल सेना के नायब सूबेदार इलो जमोच, रोशन लाल, बी सरवाना, हरेंद्र तथा टीम के 9 नॉन कमीशन योद्धाओं, भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर आदित्य शेखर, डी एस बिष्ट, आर के शेखम, मास्टर वारंट ऑफिसर, एस के नाहक, साजेंट को स्मृति चिन्ह प्रदान कर वंदन किया। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे की परियोजना अधिकारी एषा सिंह तथा रितिका श्रीवास्तव ने तथा पूरे कार्यक्रम का निर्देशन जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस, ईसीसी के अधिकारी स्वप्निल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रूपशंकर पाण्डेय ने वीरों के लिए स्वरचित कविता गाकर उनका सम्मान किया। पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद में प्रत्येक विषय के  प्रथम श्रेष्ठता, हर्षिता, शिव प्रसाद, स्मिता कुशवाहा, सौम्या यादव, निर्मल कांत पाण्डेय को मदर टेरेसा चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रिचा शेखर ने ट्रॉफी देकर युवाओं को उत्साहवर्धित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गा कर किया गया। आयोजन में विशेष योगदान देने वाले स्वयं सेवक अमन कुमार, कुलदीप मिश्र, रूपशंकर, यही शुक्ला, निर्मल कांत पाण्डेय, अमरेश शुक्ला उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments