कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, दोनो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष और कई राउंड फायरिंग में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,घटना की सूचना पर सीओ मंझनपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया,वही घटना के बाद से आरोपी मौके से घर छोड़कर फरार हो गए है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। देर शाम तक दोनों पक्ष के लोगों का करारी थाने में जमावड़ा लगा रहा पुलिस अधिकारी दोनों पक्ष से वार्ता करते रहे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है सूत्र बताते हैं कि चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और मारपीट करने लगे,इस दौरान दोनो तरफ से ईट पत्थर और फायरिंग भी हुई है,जिसमे कई लोग घायल हुए है,जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।सीओ मंझनपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है,ईट पत्थर और फायरिंग भी हुई है,जिसमे कुछ लोग घायल हुए है,जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है,सर्च अभियान चलाया जा रहा है,कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाई की जा रही है.
गुरुवार, 10 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष कई राउंड हुई फायरिंग, कई लोग घायल
कौशांबी / पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष कई राउंड हुई फायरिंग, कई लोग घायल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments