Breaking

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

कौशांबी / पुलिस चौकी के आस पास एक ही रात में 8 घरों से लाखों के सोने चांदी के जेवर उठा ले गए बेखौफ चोर

कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पुलिस चौकी के आसपास बीती रात 8 घरों में चोरों ने एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है बेखौफ चोर 8 घर से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात सहित नगद रुपए जरूरी अभिलेख उठा ले गए हैं घटनाओं के दौरान चोरों ने तोड़फोड़ भी किया है और बकरी के चिल्लाने पर उसे भी मार दिया है लेकिन पुलिस चौकी के आसपास पूरी रात हो रही चोरी की घटनाओ की जानकारी चौकी पुलिस को पूरी रात नहीं हो सकी जिससे चौकी पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं इसके पहले भी इलाके के कई गांव में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं जिनका खुलासा थाना और चौकी पुलिस नहीं कर सकी है। घटनाक्रम के मुताबिक बीती रात पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मखदुमपुर गांव में पुलिस चौकी के 100 मीटर के दायरे में रहने वाली सेफ़्ता बेगम पत्नी सिराज अहमद के कॉस्मेटिक की दुकान में घुसे चोरों ने दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद दुकान में रखा 12 हजार रुपए नगद और 15 हजार रुपए लगभग का सामान जरूरी अभिलेख उठा ले गए हैं इसके बाद चोर हुमैरा बेगम पत्नी जुनैद अहमद के घर पहुंचे और उसके घर से सामान से भरी पेटी खेत मे उठा ले गए और पेटी तोड़कर उसमें रखा तीन तोले सोने का हार सोने की अंगूठी सोने का झाला 30 तोला चांदी का सामान 40 हजार रुपए नगद उठा ले गए घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 10 हजार रुपए नगद भी चोर उठा ले गए हैं घर की पेटी बक्सा सुबह खेत में मिला है इसके बाद चोर इरफान अहमद पुत्र छोटेलाल के घर पहुंचे और घर के अंदर रक्खे तीन संदूक पेटी को चोर खेत की ओर उठा ले गए और पेटियों को तोड़कर के उसमें रखा पायल झुमके सोने चांदी के जेवर और 3 हजार रुपए चोर उठा ले गए हैं लगातार घटनाओं को अंजाम देकर चोर समान की चोरी करते रहे लेकिन पुलिस को घटनाओं की जानकारी नहीं हुई।इसके बाद चोर गिरोह के सदस्यों ने शाहिद पुत्र शौकत अली वा कामरुज्जमा पुत्र शेर मोहम्मद वा मोहम्मद इस्लाम पुत्र शरीफ उद्दीन वा विनोद पुत्र कमलेश प्रजापति के घरों को भी निशाना बनाया कुछ घरों से चोर सामान ले जाने में कामयाब हो गए और कुछ घरों में चोर के हाथ खाली रहे पूरी रात गांव में चोरों का नग्न तांडव चलता रहा चौकी की पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी रही।कौशाम्बी मखदुमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में केवल 4 गांव की सुरक्षा का जिम्मा चौकी पुलिस को मिला है और 4 गांव की सुरक्षा के लिए पांच उप निरीक्षक और 10 सिपाहियों की तैनाती पुलिस अधीक्षक ने की है लेकिन उसके बाद 4 गांव की बात छोड़िए साहब पुलिस चौकी के आसपास की सुरक्षा भी पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज और सिपाही नहीं कर पा रहे हैं एक रात में 8 घरों में लगातार घूम घूम कर चोरी की घटनाओं के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 
पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पुलिस चौकी के आसपास बीती रात 8 घरों में घुसे चोर लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर नगद रुपए उठा ले गए हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है पूरे मामले को पुलिस पचा जाना चाहती है जिससे चौकी पुलिस के कारनामों का अंदाजा लगाया जा सकता है एक रात में आठ घरों में घुसे चोरों के मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया तो घटनाओं के खुलासे में पुलिस कितना सक्रियता दिखाएगी यह पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में बीती रात जिस तरह से चोर गिरोह के सदस्यों ने घूम घूम कर 8 घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ग्रामीणों का कहना है कि उससे लगता है कि घटना में दर्जनों चोर शामिल रहे हैं लेकिन पुलिस ने एक भी चोर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा नहीं किया है और घटना में चोरी गए एक भी सामान पुलिस अभी तक नहीं बरामद कर सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments