Breaking

बुधवार, 16 अगस्त 2023

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण


प्रयागराज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। उपमुख्यमंत्री ने विभाजन की विभीषिका विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने वहां पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मेरी माटी, मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरो का वंदन आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिकों, युवक-महिला मंगल दलों के खिलाड़ियों, चिकित्सा, साहित्यकार, चित्रकार एवं खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  मकसूद उल्ला, सैनिकों में वायुसेना के एयर कोमोडोर  पी के शर्मा,  सुशीला देवी पत्नी शहीद सूबेदार देव नारायण पाल,  मेराज फातमा पत्नी शहीद सिपाही वहाब खान,  तारा देवी पत्नी शहीद हवलदार गणेश यादव, युवक-महिला मंगल दलों के शिल्पा सरोज, सीता देवी तथा सुधांशु मिश्रा को खेल प्रोत्साहन सामाग्री, चिकित्सा क्षेत्र से डाॅ एस पी सिंह, प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, खिलाड़ियों में  रणविजय सिंह,  शदाब रजा,  विनोद सिंह,  मयंक श्रीवास्तव, अनुप्रिया यादव,  फलक नाज,  श्रेया सिंह,  अभिन्न श्याम गुप्ता,  आर एस बेदी,  कृष्णानंद, साहित्यकारों में  रवि नंदन सिंह, प्रो हरिदत्त शर्मा, डाॅ एम गोविंद राजन तथा चित्रकार के रूप में प्रो श्याम बिहारी अग्रवाल है।
आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में बने हुए खेल मैदानों का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को अमृत काल के पंच प्रण-विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलायी। उपमुख्यमंत्री ने शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मांसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।मैं शपथ लेता हंू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅगा।’’इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सभी पात्र लोगो को बिना किसी भेदभाव के संचालित योजनाओं से लाभान्वित करा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, नवयुवक एवं महिलाओं के विकास एवं उत्थान के लिए समर्पित एवं कृतसंकल्पित है और इसके लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा के साथ-साथ गम्भीर रोगो के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास, गैस कनेक्शन, जनधन योजना, विद्युत कनेक्शन, राशन सहित अन्य योजनाओं से सरकार बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगो को लाभान्वित करा रही है। उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 2025 में लगने वाले महाकुम्भ मेले में लगभग 48 करोड़ लोगो के आने की सम्भावना है। महाकुम्भ मेले के दिव्य, भव्य एवं सकुशल आयोजन के लिए अभी से ही कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि देश एवं दुनिया में प्रयागराज सबसे शानदार शहर बनेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने  उपमुख्यमंत्री सहित अन्य  जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।  उपमुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ज्वालादेवी सरस्वती इण्टर कालेज, सेंट एंथोनी काॅनवेंट स्कूल के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं वंदेमातरम् का गायन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री  सहित अन्य  जनप्रतिनिधिगणों एवं उपस्थित लोगो का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर  महापौर  उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी,  विधायक करछना  पीयूष रंजन निषाद, विधान परिषद के सदस्य  सुरेन्द्र चौधरी एवं  निर्मला पासवान गंगापार अध्यक्ष  अश्वनी दुबे, यमुनापार अध्यक्ष  विभव नाथ भारतीया,  अवधेश गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायुक्त  विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर  रमित शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी  भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक  ए के मौर्या सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments