Breaking

बुधवार, 16 अगस्त 2023

विश्वकर्मा श्रम सम्मान : हलवाई, दर्जी ट्रेड में अभ्यर्थियों के चयन के लिए होगा इंटरव्यू

विश्वकर्मा श्रम सम्मान : हलवाई, दर्जी ट्रेड में अभ्यर्थियों के चयन के लिए होगा इंटरव्यू

● 18 व 19 अगस्त को आवेदकों का साक्षात्कार लेगी जनपदीय कमेटी : उपायुक्त उद्योग

लखीमपुर खीरी 16 अगस्त। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में जनपद के  ट्रेडों हलवाई एवं दर्जी में दस दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आवेदकों के चयन हेतु जनपद स्तरीय गठित समिति द्वारा 18 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से हलवाई ट्रेड, 19 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से दर्जी ट्रेड का साक्षात्कार होगा। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी।

उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023-24 के उपरोक्त ट्रेडों के सभी आवेदकों को सूचित करते हुए कहा कि वह अपने आवेदन पत्र एवं समस्त आवश्यक अभिलेखों के साथ ट्रेड के अनुसार निर्धारित तिथियों में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, लखीमपुर-खीरी में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें जिन आवेदकों के पास आवश्यक प्रपत्र नही होगें, उन्हें साक्षात्कार में शामिल नही किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments