प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शशि प्रकाश सिंह एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कुमार मिश्रा रेवेन्यू अधिकारी एवं बीना मिश्रा सुप्रसिद्ध संस्कृत लेखिका, वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार, सुप्रसिद्ध समाजसेवी अजय केसरवानी एवं सीता पांडे उपस्थित रही lमुख्य अतिथि के रूप में शशि प्रकाश जी ने भैया बहनों को प्रेरित करते हुए कहा कि भैया बहनों ने बहुत अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इन सभी भैया बहनों को 77 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा यह देश ऐसे नहीं आजाद हुआ इसके लिए हमारे बहुत सारे क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है अब देश को सुरक्षित रखना हम सब के हाथ में है हम सब इसकी रक्षा में अपना तन मन धन अर्पित कर देंगे l कार्यक्रम में विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में बहुत ही सुंदर एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा कक्षा 5 के छात्र उत्कर्ष गुप्ता ने देशभक्ति की धुन "नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं" को बजा कर भैया बहनों की खूब तालियां बटोरी, सभी कार्यक्रम में 12वीं के छात्र चंदन वैश्य ने अपने तबला वादन से मंत्रमुग्ध कर दिया l इसी क्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिंदी, संस्कृत एवं एवं अंग्रेजी के भाषण रोचक अंदाज में प्रस्तुत करते एवं उसके महत्व को बखूबी दर्शाया l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया l कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर और सफल संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं सत्य प्रकाश पांडे ने किया l
बुधवार, 16 अगस्त 2023
रानी रेवती देवी प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments