● सराहनीय : प्रधानाध्यापक ने महकायी स्कूल और नौनिहालों की बगिया, बदल दी सूरत
● नौनिहाली जिंदगी की बगिया महकाने के लिए यूपीएस मढिया को मिला स्कूल ऑफ़ द वीक का खिताब
लखीमपुर खीरी 06 अगस्त। कुंभी ब्लॉक के गांव मढिया स्थित बेहतर शैक्षिक-भौतिक परिवेश से परिपूर्ण उच्च प्राथमिक विद्यालय का कैंपस अन्य स्कूलों से अलग है। परिसर में फूल, फलों और दूसरी प्रजातियों के पेड़ पौधे बता देते हैं। कि बगिया को संवारा गया है। नौनिहाली जिंदगी की बगिया महकाने के लिए भी यहां के शिक्षक मेहनत कर रहे हैं। ये सब संभव हो पाया है प्रधानाध्यापक मनोज कुमार की सोच। विद्यालय के नवाचारों के आलोक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अभिनव पहल "best school of the week" के तहत इस सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनने का खिताब अपने नाम दर्ज किया।
यूपीएस मढिया में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सहायक अध्यापक विष्णु कुमार, कला अनुदेशक राधा कार्यरत है। प्रिंसिपल के नेतृत्व में पूरा स्टॉफ सर्वश्रेष्ठ प्रयासो से विद्यालय को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के लिए संकल्पित होकर काम करते हुए बच्चों को आधुनिक परिवेश के साथ स्वच्छ-सुरक्षित माहौल, आधुनिक शिक्षा, आकर्षक वातावरण प्रदान कर रहे है। विद्यालय में 122 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। यूपीएस मढ़िया के शिक्षको ने टीम भावना से विद्यालय को आकर्षक और बेहतर बनाया। विद्यालय प्रांगण हरा भरा फूल वाले पौधों से सुशोभित है। डिजिटल पठन-पाठन के लिए सभी कक्षाओं में दीक्षा ऐप द्वारा ब्लूटूथ स्पीकर, मोबाइल के जरिए रोचकतापूर्वक पठन-पाठन यहां की प्राथमिकता है। प्रधानाध्यापक ने कंप्यूटर की व्यवस्था स्वयं के प्रयास से की। यहां प्रेरणा ऐप दीक्षा एप और रीड अलोंग एप का बड़े मात्रा पर प्रयोग होता है।
*पुस्तकालय व सांस्कृतिक मंच बना आकर्षण का केंद्र*
विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक विशाल मंच है जो विद्यालय में पहुंचने वाले प्रत्येक के लिए आकर्षण का केंद्र है। विद्यालय की स्वच्छ सुंदर चहारदीवारी युक्त हरा भरा प्रांगण, टीएलएम से सुसज्जित कक्षा-कक्ष, बृहद, आकर्षक पुस्तकालय, वाचनालय सभी को आकर्षित करता है। शनिवार को बाल संसद के दौरान, मीना मंच के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन करके बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा रहा। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का परफॉर्मेंस करके बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है।
कक्षा कक्ष में समृद्ध प्रिंट रिच मेटीरियल
कक्षा कक्षो में का वातावरण बहुत ही मनमोहक है। टीएलएम कार्नर, रीडिंग कार्नर अत्यंत आकर्षक बनाए गए। बच्चे प्रतिदिन रीडिंग कॉर्नर और पुस्तकालय का उपयोग करते हैं।सभी कक्षाओं में बेहतर अनुशासन बनाने, पठन पाठन में सहयोग के लिए कक्षा प्रमुख बनाए गए, जिससे बच्चों में नेतृत्व की भावना के साथ उनमें कौशल का विकास हो रहा।प्रधानाध्यापक मनोज कुमार बताते हैं कि विद्यालय प्रबंध समिति का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। एसएमसी बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु काफी सजग है, जिससे बच्चों की उपस्थिति सामान्यत: 60 से 70 फीसदी तक रहती है, जिससे शिक्षा का स्तर बेहतर बनाया जा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments