● भारत विकास परिषद ( संस्कृति शाखा) ने संस्कृति सप्ताह को सफल बनाने के लिए आहूत की महत्वपूर्ण बैठक
● 21 से 27 अगस्त तक चलने वाले संस्कृति सप्ताह में आयोजित होगी भारतीय संस्कृति आधारित कार्यक्रम श्रंखला
लखीमपुर। भारत विकास परिषद, लखीमपुर खीरी की संस्कृति शाखा इस माह संस्कृति सप्ताह का आयोजन करेगी। संस्कृति सप्ताह को सफल बनाने को लेकर परिषद की संस्कृति शाखा ने शाखा अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर एक व्यापक रूपरेखा तैयार की। बैठक का संचालन शाखा सचिव रुपाली शुक्ला ने किया।
उमस को मात देती रिमझिम बरसात से बने खुशनुमा मौसम के बीच स्थानीय हाथीपुर कोठार स्थित कार्यक्रम संयोजक संजय गुप्ता के आवास पर आयोजित हुई इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत के साथ हुई। पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ बैठक संचालक ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए बताया कि आगामी संस्कृति सप्ताह 21 अगस्त से 27 अगस्त तक सात दिनों तक चलेगा। इस संस्कृति सप्ताह के संयोजक आलोक शुक्ला, अमिता पुरी, रंजना गुप्ता एवं प्रभारी संजय गुप्ता रहेंगे। अध्यक्ष श्री आर्येन्द्र सिंह के निर्देश पर बनी कार्ययोजना में संस्कृति सप्ताह को सफल बनाने के लिए शाखा के पदाधिकारियों को अलग अलग दायित्व का निर्धारण कर उनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गयी। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संस्कृति सप्ताह का आगाज उद्घाटन एवं भारतीय संस्कृति आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से हाथीपुर कोठार से होगा। उसके बाद लगातार सात दिनों तक भारतीय संस्कृति आधारित कार्यक्रम समान अचार संहिता पर भाषण, राखी प्रतियोगिता, मेघा हेल्थ कैंप, तीज महोत्सव, अनदेखी प्रतिभा सम्मान, टैलेंट हंट, परिवार मिलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पहले दिन भारतीय संस्कृति आधारित प्रश्नोत्तरी के संयोजक नवीन सक्सेना रहेंगे और सप्ताह समापन कार्यक्रम की संयोजिका संस्कृति शाखा संयोजिका वर्षा सक्सेना रहेंगी। संस्कृति सप्ताह को सफल बनाने के लिए तैयारी बैठक में शाखा पदाधिकारियों ने तैयारी के हर पहलू पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक का समापन बैठक संयोजक श्री संजय गुप्ता एवं श्रीमती रंजना गुप्ता द्वारा आतिथ्य सत्कार के रूप में जलपान के साथ हुआ। इस अवसर पर शाखा कोषाध्यक्ष राज शेखर वर्मा, निधि गुप्ता, माला शास्त्री, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि ने अपने अपने विचार रखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments