● समितियों पर उर्वरक भेजने का सिलसिला जारी, 57 समितियों पर भेजा 1562 मेट्रिक टन उर्वरक
● 57 समितियां पर पहुंची 34711 बोरी यूरिया
लखीमपुर खीरी 06 अगस्त। खीरी की सभी सहकारी समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से व्यापक जनहित में बड़ी मात्रा में उर्वरक भेजने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को 57 सहकारी समितियों में 1562 मेट्रिक टन (34711 बोरी) यूरिया भेजी गई।
पीसीएफ (यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड) द्वारा जिले की 32 सहकारी समितियों में 887 मेट्रिक टन (19711 बोरी) एवं जूट संघ द्वारा 25 सहकारी समितियों में (27 मीटर टन प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से) 675 मेट्रिक टन (15000 बोरी) यूरिया भेजी। वही इफको की एक रैक गोला रैक पॉइंट पहुंची है। इस रैक के जरिए 2600 मैंट्रिक टन (57777 बोरी) यूरिया जनपद को प्राप्त हुई है।
*एमआरपी से अधिक मूल्य पर खाद बेचने पर होगी कठोर कार्रवाई, कंट्रोल रूम में करे शिकायत*
*कंट्रोल रूम नंबर 7289036484" पर दर्ज करायें शिकायत, तत्परता से होगा निराकरण*
सहकारी समितियों के अलावा निजी बिक्री केंद्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार खतौनी, आधार कार्ड के जरिए उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन ने किसान भाईयों से यह भी अपील की कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता बोरे पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री करता है अथवा किसी भी अनुदानित उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पाद की टैगिंग करता है तो इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर "7289036484" पर अपनी शिकायत दर्ज करायें, प्राप्त शिकायत का तत्परता से निराकरण किया जायेगा। साथ ही किसान भाइयों से अपील है कि गन्ने की फसल में अनावश्यक रूप से अतिरिक्त टॉप ड्रेसिंग न करें इससे गन्ने की फसल के गिरने की सम्भावना बढ़ जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments