प्रयागराज। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन(एनएचएफ) प्रदेश महामंत्री रविशंकर द्विवेदी के साथ उजाड़े गये दुकानदारो ने नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग को मांग पत्र सौपां। महामंत्री ने बताया नगर निगम अतिक्रमण स्वच्छता अभियान टीम द्वारा वर्षों से रोजगार करने वाले रेहड़ी पटरी दुकानदारो को बिना कारण बिना नोटिस हटा दिया गया। शहर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर पीएम स्वनिधी लाभार्थीयो फुटपाथ दुकानदारो को प्रताड़ित किया जा रहा। कोविड काल के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेहड़ी पटरी लघु व्यापारियो को फिर से रोजगार प्रारम्भ करने प्रोत्साहित करने के लिए पीएम स्वनिधी स्कीम के अंर्तगत 10,20,50 हजार का लोन दिया रहा दूसरी ओर जिन अधिकारियो द्वारा एलओआर जारी किया गया उन्ही अधिकारीयो द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारो को प्रताड़ित व निष्काशित करने के साथ बिना नोटिस समान उठा लिया जा रहा। नगर आयुक्त ने कहा सभी दुकानदार सड़क फुटपाथ के पीछे अपनी हद में अपना रोजगार करे गंदगी ना फैलाये दुकानो के सामने डस्ट बिन लगाये निगम प्रशासन को कोई आपत्ती नहीं शहर को स्वच्छ रखने में अपना भी योगदान करे। अनुमति मिलते ही 7 दिन से रोजगार विहीन लघु व्यापारियो के चेहरे पर लौटी खुशी। अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय के कहने पर टीवीसी सदस्य रविशंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर पार्षद पार्षद पंकज जयसवाल ने जीपीओ पर दुकानो की नापाई करा चूने से चौहददी खीची इस दौरना मार्केट अध्यक्ष पंवन कुमार बाधवानी राम नरेश कुशवाहा उपाध्यक्ष,आकाश सिंह सतीश केसरवानी अनुपम विजय गुप्ता सुधाकर सिंह अवध पाल सोनू पाण्डे अरविन्द यादव जगदीश पिंटू राजकुमार नईम खाँ अशोक के साथ स्थानीय दुकानदार मौजूद रहे।
बुधवार, 9 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन ने जीपीओ पोस्ट आफिस से उजाड़े गये रेहड़ी पटरी दुकानदारो ने नगर आयुक्त को सौपां ज्ञापन
आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन ने जीपीओ पोस्ट आफिस से उजाड़े गये रेहड़ी पटरी दुकानदारो ने नगर आयुक्त को सौपां ज्ञापन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments