● मॉडरेटर बिजय नायक बने चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के नायक। डायोसिस ऑफ लखनऊ की कलीसिया ने किया आभार व्यक्त
प्रयागराज चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के पूर्व मॉडरेटर पीसी सिंह के कार्यकाल से त्रस्त हो चुकी डायोसिस ऑफ लखनऊ की कलीसिया के लिए नए मॉडरेटर बिजय नायक वाक़ई किसी नायक से कम साबित नहीं हुए । साधारण दिखने वाले मॉडरेटर बिजय नायक का एक्शन प्लान ठीक वैसा ही देखा गया जैसे एक नायक का होना चाहिए। पहले चर्च ऑफ नार्थ इंडिया में घुसे भ्रष्टचारियों धूल चटाने के बाद जिस प्रकार से पूर्व जनरल सेक्रेटरी सुमित गुप्ता के ख़िलाफ़ मॉडरेटर बिजय नायक द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और बिशप मोरिस एडगर दान को न्याय संगत तथा प्रभु के भय में होकर उनको उनका अधिकार वापिस दिलाया गया, उसके लिए मॉडरेटर बिजय नायक सचमुच बधाई के पात्र हैं । मॉडरेटर बिजय नायक ने यह साबित कर दिया कि धर्माध्यक्ष यदि ईश्वर को अपना आधार मानते हुए कार्य करता है तो निश्चित वह न्याय करेगा । म्योराबाद चर्च कंपाउंड बिशप जॉनसन स्कूल गर्ल्स विंग के निष्कासित शिक्षकों तथा कर्मचारियों की हुई बैठक में सीएनआई के मॉडरेटर बिजय नायक को शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से धन्यवाद भेंट अर्पित किया गया । शिक्षकों ने बिशप मोरिस एडगर दान की बहाली का जश्न मानते हुए पूरा श्रेय मॉडरेटर बिजय नायक को दिया है। शिक्षकों का मानना है कि मॉडरेटर बिजय नायक के नेतृत्व में बिशप मोरिस एडगर दान डायोसिस ऑफ लखनऊ के कालातीत को मिटा कर एक नया अध्याय लिखेंगे । शिक्षकों तथा कर्मचारियों द्वारा सीएनआई के मॉडरेटर तथा सीएनआई सिनड की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए विशेष प्रार्थना की गई। वहीं डायोसिस ऑफ लखनऊ कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा तथा कलीसिया ने मॉडरेटर बिजय नायक से आग्रह किया है कि वह स्वयं न्याय की नगरी प्रयागराज पधार कर कलीसिया को अनुग्रहीत करें तथा स्वयं अपने कुलकमलों द्वारा बिशप मोरिस एडगर दान को बिशप पद की शपथ दिलाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments