Breaking

बुधवार, 30 अगस्त 2023

प्रयागराज / बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र की हत्या, परिजनों का चक्काजाम; एस.ओ-चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र की हत्या, परिजनों का चक्काजाम; एस.ओ-चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, विशेष समुदाय के गुट पर आरोप

प्रयागराज : यमुनापार के खीरी में छात्र की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। मंगलवार को जनआक्रोश और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए थाना अध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम संजय खत्री लाव लश्कर के साथ मौक़े पर मौजूद हैं। बता दें कि बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर सबकी आँखों के सामने 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच सड़क पर घेरकर उसे पटरे से तब तक पीटा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। बहन सभी आने जाने वालों और खड़े लोगों से बचाने की मिन्नतें करती रही, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे।
घटना के बाद कल से ही विरोध हो रहा था। लेकिन आज देर रात जनआक्रोश उबाल पर आ गया था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा लाव लश्कर के साथ खीरी पहुंच और लोगों को समझाने में लगे हुए थे। इसके बाद उन्होंने खीरी एसओ नवीन सिंह और चौकी इंचार्ज सस्पेंड को निलम्बित कर दिया। सभी तक पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परिजनों की तहरीर पर 2 नामजद समेत 5 पर केस दर्ज हुआ है। आज कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा लगवाया गया खुलवाया गया।बता दें कि यमुनापार के खीरी में चचेरी बहन से छेड़खानी पर विवाद हुआ था। दो गुटों में विवाद के चलते बात जान लेने की नौबत तक पर आ गई। छेड़खानी के मामले में लड़की अपने भाई के साथ शिकायत करने के लिए स्कूल में भी गई थी, और वहां से ही लौटते समय दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। स्कूल से लौटते समय ही हत्या को अंजाम दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments